भारत
हरेली त्यौहार का दिखा उत्साह, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन हुए शामिल
भारत सम्मान/ एमसीबी/दीपक जायसवाल – छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है जिसको छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे राज्य में शासकीय अवकाश देते हुए इस त्यौहार को मनाने के लिए आग्रह कर समस्त प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं भी दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में यह त्यौहार परंपरागत् रूप से उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस दिन किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाले कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं गांव में बच्चे और युवा गेड़ी का आनंद लेते हैं।
इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत फूंगा के गौठान में आज हरियाली अमावसया मनाया गया जिसमें पंचायत के सरपंच कविता मरावी, सचिव उदय सिंह, जनपत सदस्य पवन सिंह नेटी, युवा क्लब मितान के सदस्य, गौठान के अध्यक्ष, सदस्य, पंच, उप सरपंच एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित होकर त्यौहार मनाया।