रायगढ़ में तख्ती लेकर बैठा पूरा परिवार, कहा- 2 महीने बीत गए अब तक FIR नहीं…मां बोली बेटी के हत्यारों को फांसी दो…
रायगढ़। जिले के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम हाटी में बेटी की हत्या के आरोपियों सजा दिलाने की मांग को लेकर परिजनों ने एसपी आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। बता दें कि स्थित सरकारी छात्रावास से नाबालिग लड़की के लापता होने और दो दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। इस मामले में परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अमीलाल सारथी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां परिजनों ने कार्यालय के सामने गांधी प्रतिमा के नीचे अपनी बेटी के कातिलों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन दिया।
अमीलाल ने बताया कि ढाई महीने पहले छाल थाना क्षेत्र में स्थिति हाटी कन्या छात्रावास से उनकी नाबालिग बेटी गायब हो गई थी। गायब होने के दो दिन बाद संजय राठिया के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली थी। पीड़ित परिवार अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने कभी छाल तो कभी जोबी चौकी के चक्कर पे चक्कर लगाता रहा लेकिन न्याय नहीं मिल सका।
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 11 वीं की छात्रा थी और हाटी के छात्रावास में रहकर पढाई कर रही थी। ढाई महीने पहले उनकी बेटी की लाश संजय राठिया के घर में अर्द्धनग्न अवस्था में मिली थी। पिता ने संजय राठिया पर उनकी बेटी को बहला फुसला ले जाने और हत्या करने का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नाबालिग छात्रा की मां ने बताया कि आज हम यहां अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने बैठे हैं। मेरी बेटी के कातिलों को फांसी की सजा मिले। छात्रा की मां ने युवक पर उसकी बेटी के साथ बलात्कार करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि हत्या की इस वारदात को छुपाने के लिए इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। उन्हें डाक्टर की रिपोर्ट पर भी शक है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारी और एसडीओपी से मामले के संबंध में जानकारी ली गई है। इस मामले में जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद तत्काल विधिवत कार्रवाई की जाएगी।