पत्रकारितारायपुर संभागविधि व न्यायसोशल मीडिया

ग्राम सभा के अवहेलना कर राईस मिल को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के खिलाफ  धरना प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने किया आक्रोश प्रकट।


रायपुर /भारत सम्मान :-राजधानी रायपुर के ग्राम बंगोली के ग्रामीणों ने रैली कर जीडी राईस एग्रो इंडस्ट्रीज को सरपंच सचिव द्वारा ग्राम सभा के आपत्ति करने के बाद भी एनओसी दिए जाने के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन किया।उन्होंने राईस मिल द्वारा स्कूल के जमीन पर किए गए अवैध कब्जा तत्काल हटाने और अवैध अनापत्ति प्रमाणपत्र के आधार पर तमाम अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है।प्रदर्शन के दौरान रिटायर शिक्षक  डीएस यादव की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नरोत्तम शर्मा, पूर्व सरपंच वंदना बैरागी, वर्तमान पंच प्रतिभा बैरागी, कविता सेन ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन को सफल करने में ग्राम सभा अध्यक्ष कुबेर हनुमंत, डोमार धुरंधर ,गजेन्द्र धुरंधर, मीना साहू, पूर्णिमा साहू, चंद्रप्रभा शर्मा, नकुल शर्मा, परमेश्वर निर्मलकर,ओम प्रकाश बैरागी, याद राम ,विनोद निर्मलकर,राजेन्द्र नायक, ललित वर्मा, देवीकांत वर्मा, रामावतार सेन, केशव साहू सहित सैकड़ों किसान मजदूरों और महिलाओं ने उपस्थित होकर प्रमुख भूमिका निभाई है।

प्रदर्शन के दौरान ये नारा प्रमुख रूप से लगाया गया, ग्राम सभा की अवहेलना नहीं सहेंगे । ग्राम सभा को मजबूत करना होगा । वोट हमारा राज पूंजीपतियों का नहीं चलेगा ‌। भ्रष्ट जनप्रतिनिधि,भ्रष्ट प्रशासन और भ्रष्ट पूंजीपति का गठबंधन नहीं चलेगा।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button