सुरजपुर

जमीन अतिक्रमण मामले को लेकर ग्रामीण और भूमि स्वामी के बीच में हुई मारपीट लहूलुहान हुए दो ग्रामीण

आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी किया पथराव

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान– जिले के ग्राम पंचायत जूर में लगभग 97 एकड भूमि पर जहां पन्ने लाल साहू एवं उसके परिवार लाभग चालीस वर्षों से उक्त भूमि पर अपना अधिकार जमा रहे हैं वही ग्रामीणों का यह आरोप है कि पन्ने लाल साहू एवं उसके परिवार के द्वारा गैर कानूनी तरीके से दस्तावेज बना अवैध अतिक्रमण कर कई सालों से खेती की जा रही है अतिक्रमण को लेकर आज ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला।

अवैध शासकीय भूमि पर लगाए गए धान की फसल को ग्राम पंचायत जूर के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आक्रोशित होकर फसलों को काटते हुए नजर आए।

ग्राम पंचायत जूर के ग्रामीणों के द्वारा कई बार भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी एवं सूरजपुर कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की शिकायत एवं मांग भी की गई है लेकिन प्रशासन के द्वारा गंभीरता न दिखाते हुए कोई भी उचित कार्रवाई न करने से आज अतिक्रमण की भूमि पर स्वामित्व का दावा करने वाले परिवार ब ग्रामीणों के बीच खूनी झड़प हुई।

जिसमें ग्रामीण सुरेश साहू पिता अर्जुन साहू सुरेंद्र साहू पिता स्वर्गीय महावीर साहू उम्र लगभग 30 वर्ष जिनके सिर पर चोट लगने पर उन्हें सूरजपुर जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया है। खूनी झड़प को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आई और जिला पुलिस बल मौके पर भेजा गया जिससे स्थिति नियंत्रित की जा सके।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button