भारत

भारत सम्मान न्यूज़ अनूपपुर

रेउसा हाई स्कूल में शिक्षकों की मनमानी, छात्र- छात्राओं से जबरन वासूले गए शुल्क

संबल कार्ड के तहत मिलनी थी छूट, इसके बावजूद ली गई फीस

भारत सम्मान इन्द्रपाल यादव अनूपपुर ब्यूरो
जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउसा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही से छात्र- छात्राओं का भविष्य अंधकार में दिखाई पड़ते दिखाई दे रहे हैं ।दरअसल यहां पर पदस्थ शिक्षक ना तो समय पर आते हैं ना ही समय पर अध्यनरत बच्चों की क्लास लेते हैं,जिससे बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है । हालांकि स्थानीय लोग एवं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी कई बार जिम्मेदारों के पास दर्ज कराई है ,इसके बावजूद यहां पर पदस्थ शिक्षकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है । बताया गया कि यहां पर पदस्थ कई शिक्षक कई दिन तो आते ही नहीं और आते भी है तो 1-2 बजे दोपहर स्कूल पहुंचते हैं । इसके बाद छुट्टी होने से पहले ही चले जाते हैं। यहां के छात्र-छात्राओं का कहना है कि जिन सब्जेक्ट की पढ़ाई होनी है उसे समय कोई शिक्षक मौजूद नहीं रहता जिससे बच्चे समय काटते स्कूल में बैठे होते हैं ।
यहां पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि जिन्हें संबल कार्ड के तहत बोर्ड परीक्षा दसवीं एवं 12वीं में शुल्क नहीं देना था सरकार की तरफ से बच्चों को छूट थी उनसे भी फीस के नाम पर राशि वसूली गई है । यहां पर दर्जनों ऐसे बच्चे हैं जिनसे दशमी की परीक्षा फॉर्म 2050 तो 12वीं की परीक्षा फॉर्म₹2680 वसूले गए हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई तो अभी तक संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी इस और ध्यान देना उचित नहीं समझा । जिससे ग्राम पंचायत रेउसा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है । जब इस संबंध में हमने स्कूल के प्राचार्य से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा ।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button