यह विधानसभा क्षेत्र बना गुंडों व चोरों का गढ़
बेमेतरा/भारत सम्मान/संतोष सांडे– नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ा में कलाराम राजपूत परिवार के पत्नी हेमतकमारी पुत्र पवन बहु दुर्गेश्वरी और उनके 8 माह के बच्चे पर प्राण घातक हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले गांव का ही नारद राजपूत,सिलोचनी,अनिता,पुष्पा,रूखमनी,रेखा और 15-20 बाहरी गुंडे जो दो वेन गाड़ी मे आए और गुंडों ने सास बहू दोनों से जितने भी गहने पहने हुए थे उन सभी को लूट कर ले गए और बैग में रखे हुए एक लाख रुपए को भी साथ मे लूट कर ले गए तथा जमीन के चारों तरफ लगे हुए जाली तार को उखाड़ कर फेंक दिया गया।
पीड़ित परिवार द्वारा वहां जुग्गी झोपडी बनाकर जीवन यापन किया जा रहा था। उस झोपड़ी को भी तोड़ कर बर्तनों और सामानों को इधर-उधर फेंक दिया गया। और जो कालम गाड़ा गया था उसे भी उखाड़ कर फेंक दिया गया। पीड़िता हेमतकुमारी ने बताया कि 40 तोला कटल चांदी 50 तोला करधन चांदी व 6 मासा रूही सोना तथा 6 मासा का लाकेट सोना और वही दुर्गेश्वरी ने बताया कि 40 तोला पैरी चांदी 60 तोला करधन चांदी और 6 मासा का लाकेट सोना को मार पीट कर सभी आए हुए गुंडो द्वारा छिन लिया।
मारपीट करवाने वाले मुख्य व्यक्ति का नाम शिक्षक मोरध्वज राजपूत है और मोरध्वज का साला पप्पू राजपूत,जीतू राजपूत और सीलदाहा का राजेश,चीरोटी का राजकुमार है उनके साथ में अन्य व्यक्ति भी मारपीट किया है। मारपीट करने वाले सभी व्यक्ति चाकू,तलवार,टांगिया,लोहे का राड एवं अन्य औजार लेकर आए थे। पीड़ित पक्ष भाग कर बचाई अपनी जान। पीड़ित पक्ष ने बताया कि अगर नहीं भागते तो हो सकता है जान से मार देते,घटना से सभी लोग घबराए हुए है।