कार्यकर्ताओ के साथ मिल कर करेंगे अबकी बार चार सौ पार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
भाजपा के लोक सभा स्तरीय बैठक मे नगर पंचायत धर्मजयगढ़ की अध्यक्ष सहित 50 लोगो ने थामा भाजपा का दामन।
भारत सम्मान/जशपुरनगर। शनिवार को कांसाबेल के सनातन धर्मशाला मे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा प्रबंध समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आसन्न लोक सभा चुनाव मे अबकी बार 4 सौ पार का लक्ष्य हम सबको दिया है. सशक्त भारत और देश को विश्व गुरु बनाने के लिए इस लक्ष्य को प्राप्त करना हम सबका की जिम्मेदारी है. उन्होंने कार्यकर्ताओ से चुनावी तैयारी मे जुटने की अपिल करते हुए है कहा कि कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर मतदाताओ के बीच जाए. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट की सभी ऒर प्रशंसा हो रही है.इस बजट मे हमने प्रदेश के सभी क्षेत्र और वर्ग का ध्यान रखा है. बजट का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को साधना है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है. यहाँ सभी कार्यकर्ताओ को समान अवसर मिलता है. परिवार वाद के लिए कोई स्थान नहीं है. विधान सभा चुनाव मे मिली जीत, पार्टी कार्यकर्ताओ कि जीत है और लोक सभा चुनाव मे भी कार्यकर्ताओ के दम पर, हम सब मिलकर 4 सौ से अधिक सीट पर जीत हासिल कर, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बनाएंगे।
बैठक में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने रायगढ़ लोकसभा के तीनों जिले जशपुर, सारंगढ़ एवं रायगढ़ के भाजपा पदाधिकारियों से मण्डलों में चल रहे दीवार लेखन, गांव चलो अभियान एवं मातृ शक्तिवन्दन जैसे कार्यों की समीक्षा की और बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव हेतु चुनाव संचालन समिति और बूथों की ग्रेडिंग करने के निर्देश दिए। उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय , रामसेवक पैकरा,पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव , रायगढ़ लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज, विधायक एवं लोकसभा संयोजक गोमती साय,
जशपुर जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यानन्द राठिया सारंगढ़ जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, जिला महामंत्री द्वय जशपुर भरत सिंह, मुकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, रायगढ़ जिला महामंत्री अरूंधर दीवान, प्रदेश कार्य. सदस्य नरेश नंदे, सत्येन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, डीडीसी गेंदबिहारी सिंह, डीडीसी सालिक साय, यशप्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जगन्नाथ पाणिग्रही , रवि भगत, शकील अहमद, शंकर गुप्ता, ठाकुर पुरषोत्तम सिंह, लालदेव भगत, रीना बरला, सुषमा खलखो, राजू गुप्ता, रूपेश सोनी, संतोष सिंह, शरद चौरसिया, विजय सहाय, गणेश जैन, अनिल मित्तल, संतोष सहाय, श्रीनायक मिश्रा, कपिल साय, कपिल सिंह, शारदा प्रधान, रजनी प्रधान, पप्पू ओझा, सुरेश राम भगत, चरित्र बाबा, राजकुमार गुप्ता, अमन शर्मा, अंकित बंसल, अवधेश गुप्ता, सहित तीनो जिले के पदाधिकारी, मण्डल के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस की नगर पंचायत अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन।
कांसाबेल मे लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक मे कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, ज़ब रायगढ़ जिले के नगर पंचायत धर्मजयगढ़ की अध्यक्ष तरुणा साहू ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया. पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी फैजान खान ने बताया कि उनके साथ पूर्व पार्षद श्याम साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता दुकालू यादव, सुनीता साहू और दिनेश यादव सहित 50 लोगो ने भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की. कांसाबेल मे सनातन धर्मशाला मे आयोजित पार्टी की बैठक मे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ने पार्टी का गमछा भेंट कर सभी को भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण कराई।