सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान अरुण कुमार पैकरा का सामंत सरना में किया गया भव्य स्वागत
डीपाडीह। आज दिनांक 11/02 /2024 को बीएसएफ सेवानिवृत्त अरुण कुमार पैकरा ग्राम चांगरों तहसील शंकरगढ़ जिला बलरामपुर का सामंत सरना डिपाडिह कला में कंवर समाज समिति बलरामपुर एवं कंवर यूथ क्लब बलरामपुर के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार पैकरा जी के माता-पिता को साल और साड़ी देकर कंवर समाज समिति के अध्यक्ष उदय कुमार पैकरा एवं सचिव कंवर समाज समिति रामसेवक पैकरा के द्वारा सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्त जवान को आदिवासी गमछा से पगड़ी बांधकर एवं उनके जीवन संगिनी का स्वागत श्रीफल देकर कुंवर साय पैकरा संरक्षक कंवर समाज समिति बलरामपुर के द्वारा सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में कंवर युथ क्लब के अध्यक्ष यशवंत कुमार पैकरा,कंवर यूथ क्लब उपाध्यक्ष कमलमणि पैकरा उपाध्यक्ष करिश्मा पैकरा,सुनील कुमार पैकरा घुघरी कला, प्रदीप कुमार पैकरा,राकेश पैकरा,भानु प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह पैकरा,जागेश्वर पैकरा गुरुजी,
रविशंकर पैकरा,कृष्णा राम,सुरेंद्र कुमार पैकरा,सेलू राम,शिवनाथ पैकरा,झमरू पैकरा,बंधन राम पैकरा,उदित नारायण,बालेश्वर राम,शिव प्रसाद पैकरा,बालेश्वर पैकरा,राकेश नरसिंह,चम्पा खुडिया से संतु राम पैकरा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।