सरगुजा संभाग

स्वक्षता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के मार्गदर्शन में पंडित रविशंकर त्रिपाठी कॉलेज ने स्वक्षता अभियान चलाया…

भारत सम्मान/सूरजपुर/ फिरोज खान – राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान के स्वयं सेवकों द्वारा ” स्वक्षता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी चोल साय के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज प्राथमिक शाला जमडी तथा संस्कृत उ. मा. वि. श्री दुर्गा सेवा आश्रम जमडी के छात्र/छात्राओं का हांथ धुलाकर स्वक्षता अभियान चलाया गया, और उन्हें स्वक्ष रहने की जानकारी दिया गया ।त्तपश्चत दर्रीपारा साप्ताहिक बाजार में प्लास्टिक के बैग,को एकत्र कर उन्हे नष्ट किया गया तथा लोगो से साफ सफाई के साथ रहने की अपील किया गया। स्वक्षता रैली का आयोजन महाविद्यालय से दर्रीपारा तक किया गया महाविद्यालय का स्वच्छता का आयोजन कर जन जागरूक करने की पहल सराहनीय है इससे समाज मे लोगो के प्रति अवश्य अपने जीवन मे स्वच्छता के प्रति असर अवश्य आएगी जिससे परिवार में स्वच्छता होने से रोग में भी कमी आएगी ।

शिव शक्ति सेवा कल्याण समिति के सचिव विकाश गुप्ता से खास बात हुई : श्री गुप्ता जी ने सर्वप्रथम रवि शंकर त्रिपाठी कॉलेज की इस पहल की सराहना करते हुए अभियान के मार्गदर्शक चोल साय को हमारी टीम की ओर से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं इनकी सोच को हम सलाम करते हैं आज जिस तरह से जनसंख्या वृद्धि हो रही है उससे भी तेजी से गंदगी प्लास्टिक के जैसे उपकरणों से वातावरण प्रदूषित हो रही है साथ ही प्लास्टिक के अनेक दुष्प्रभाव हैं जिनका असर भविष्य में बहुत ही भयंकर हो सकती है इसलिए प्लास्टिक को नष्ट करना अत्यंत आवश्यक है प्रत्येक नागरिक को अपने उपयोग में लाने वाले प्लास्टिक का उपयोग कर उसे नष्ट करने की कार्य भी करना चाहिए जिससे वातावरण और परिवार स्वस्थ स्वच्छ और स्वच्छता बनी रहे जब वातावरण स्वच्छ होती है तो रोग भी दूर हो जाती है इस अभियान से निश्चित ही समाज को एक अच्छा संदेश प्राप्त होगी ।

स्वच्छता अभियान के तहत साप्ताहिक बाजार दरीपारा में विकाश कुमार गुप्ता,सुनील कुमार गुप्ता ( प्रदीप गुप्ता) सुनील गुप्ता, अमित देवांगन, राजकुमार देवांगन , सन्तोष ठाकुर , विवेक गुप्ता , विनय पावले सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button