बीएमएस ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन…

सुरजपुर/भटगांव : अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ छत्तीसगढ़ ने भटगांव क्षेत्र के बीएमएस, नियमित व ठेका कामगारों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक भटगांव कार्यालय के सामने सीएमपीएफ, ठेका व खान सुरक्षा में हो रही भारी अनियमितता के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
बीएमएस भटगांव ने सीएमपीएफ में 727.67 करोड़ रूपये के घोटाले, ठेका मजदूरों की समस्याएं, खान सुरक्षा व स्थानीय मुद्दों को प्रमुख विषय के रूप में समाहित किया और धरना प्रदर्शन के पश्चात कोयला सचिव, कोल इंडिया चेयरमैन, डीजीएमएस व आयुक्त सीएमपीएफ धनबाद के नाम एक ज्ञापन महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र के माध्यम से सौंपा गया।
इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय/क्षेत्रीय पदाधिकारी संजय सिंह, कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल, श्रीमती अर्चना लामा, सुरजन प्रजापति, दिलीप मंडल, अशोक गुप्ता, जगन्नाथ शर्मा, कमल सक्सेना, प्रताप सिंह मरावी, अविनाश प्रधान, संधारी राजवाड़े, सालिक राम, विनीत देवांगन, विनोद प्रसाद समेत 139 कार्यकर्ताओं/ठेका मजदूर उपस्थित रहें।