सरगुजा संभाग
घर घर पुस्तक बांटकर नशामुक्त होने का संदेश दिया…
भारत सम्मान/ सूरजपुर/ फिरोज खान ।कबीरपंथी संत रामपाल महाराज के शिष्यों द्वारा सूरजपुर जिला के ब्लॉक भैयाथान के ग्राम अघिना सलका में पुस्तक सेवा संपन्न हुआ । उक्त पुस्तक बांटकर लोगों में नशा मुक्त होने का संदेश दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिला, पुरूष, बच्चों की भीड़ उमडी रही।
पुस्तक सेवा दौरान अनुयायियों के द्वारा बताया गया कि संत रामपाल महाराज का उद्देश्य नशामुक्त समाज तैयार करना, कलयुग में सतयुग जैसे माहौल बनाना है वहीं हर प्रकार की बुराइयों को छोड़ना नशा, जीव हत्या, दहेज प्रथा जैसी अनेकों बुराइयां है जिसे छोड़कर सद्भक्ति करके अपने निजघर को सतलोक जाया जा सकता है।जिसमे जिला संयोजक कन्हैयालाल दास , ब्लॉक संयोजक उजित दास एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।