मध्यप्रदेश सम्मान

काॅलरी की नवनिर्माण सड़क बेहाल और जिम्मेदार बेसुध, नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं सीएमओ ने कराई तात्कालिक व्यवस्था…

भारत सम्मान । इन्द्रपाल यादव अनूपपुर। मध्यप्रदेश से अनूपपुर जिले के नवीन नगर परिषद डोला क्षेत्र का एक मामला है। जिसमें एस ई सी एल कोल कमपनी क्षेत्रवासियों के लिए कितनी सजग है, जिसे इस खबर के माध्यम से स्पष्ट देख सकते हैं। इस नगर डोला से बिजुरी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क लोगों के अनुसार जिसका नवीनीकरण का कार्य काॅलरी द्वारा टेंडर कर ठेकेदार के माध्यम से कराया गया था। और जिस सड़क के नवीनीकरण का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया। लोगों के बीच से सड़क के निर्माण कराए जाने की जो बात सुनने को मिली उस जानकारी के हिसाब से इस सड़क को बने लगभग 7, 8 माह ही हुए हैं और अब इसमें कई जगहों पर बड़े गड्ढ़े तो वहीं कुछ जगहों पर सड़क बारिश के पानी के बहाव के साथ साफ बह जाने दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से आवागमन करते लोग बड़ी ही निंदा कर रहे।

हाईवा ट्रक से डस्ट गिरवा कर नगर परिषद ने सड़क को बनवाया आवागमन करने लायक : जबकि अगर शासन के गाइडलाइन में जाएं तो किसी भी नवनिर्माण कार्य होने के बाद लगभग 5 वर्ष तक सड़क की सारी टूट फूट मरम्मत कराए जाने की जिम्मेवारी उसी ठेकेदार की होती है। लेकिन यहां इसका उल्टा ही देखने को मिला रहा। सड़क एस ई सी एल की किन्तु आवागमन करते लोगों की बढ़ी परेशानियों को देख निकाय क्षेत्र होने के कारण नगर परिषद डोला के नगर परिषद उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी एवं सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने सड़क में हुए गड्ढों में बोल्डर व मिट्टी गिरवा कर लोगों के लिए चलने लायक बनावाया और बारिश होने से सड़क में भरे पानी को नगर परिषद कर्मचारियों से पानी निकाले जाने की भी व्यवस्था कराई गई है। इसके अलावा हाईवा ट्रक से डस्ट को गिरवा कर उसका फैलाव सड़क के जरूरत मंदो जगहों पर कराया गया है। ताकि आवागमन किसी प्रकार से बाधित ना हो तथा आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

इनका कहना है : काॅलरी की सड़क होने के बावजूद भी नगर परिषद द्वारा जो मानवीय दृष्टिकोण से तात्कालिक व्यवस्था कराई गई है वह अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया गया है। संतोष यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button