सुरजपुर

गरीबों का हक मारने वाला व गरीबों का राशन खाने वाला के विरोध में ग्रामीण हुए आक्रोशित

एसडीएम प्रतापपुर को सोपा ज्ञापन।

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:-जनपद पंचायत प्रतापपुर में गरीबों के हक को डाका डालने का मामला प्रकाश में आया है ईस संबंध में मिली जानकारी के  अनुसार
राशन की हेरा फेरी के मामले में ग्राम पंचायत खैराड़ी के डीलर सुरेश  नेताम के द्वारा खैराड़ी के राशन कार्ड धारी को पिछले 2 साल से चावल चना शक्कर वितरण में घोर लापरवाही करने का आरोप लग रहा है तथा दो माह का फरवरी मार्च महीने का आधे लोगों को राशन प्राप्त नहीं हुआ इसका शिकायत दो-तीन बार खाद अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत किया गया परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ तथा आज स्थिति जैसा का पैसा बना हुआ है।

ग्राम वासियों का कहना है कि सभी कर्मचारियों को महावर पूरी पूरी चावल चना शक्कर आवंटन के हिसाब से मिलना चाहिए वही गमन का आरोप लगाते हुए एवं कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इस दौरान रामबली सिंह दशरथ बाबू लाल कलाम साहब बलदेव अशोक बालगोबिन जयपाल मोटी काली राम सहित 50 लोगों ने कार्यवाही की मांग किए हैं। तथा गरीबों के राशन डकारने  सहित सोसायटी संचालक के द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता किया जाता है। जिस की  शिकायत फूड इंस्पेक्टर सहित अधिकारियों को करने के बाद भी कार्यवाही नहीं होती इससे ग्रामीण भारी आक्रोश है। गरीबों का निवाला छीलने वाले ऐसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लाम बाद होते हुए ग्रामीण मोर्चा खोलदिए हैं।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button