घायल बच्चे के ईलाज के लिए घंटों करती रही इंतजार लेकिन स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लटकता रहा ताला -खोपा

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र तो खोले गए हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से आमजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इलाज के लिए लोगों को प्राइवेट व जिला अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता है। रविवार को भैयाथान ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोपा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ताला लटक रहता था। बच्चे के इलाज के लिए आईं महिला को निराश होकर लौटना पड़ा।

स्वास्थ्य संबंधी सामान्य परेशानियों का स्थानीय स्तर पर इलाज हो सके, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले गए हैं। यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती है, लेकिन इन केंद्रों के खुलने व बंद होने का कोई समय निर्धारित नहीं है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने से यहां अधिकारियों की आवाजाही भी सामान्य तौर से कम होती है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्साधिकारी इसका फायदा उठाकर अपने हिसाब से स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन करते हैं। भैयाथान ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोपा में बने स्वास्थ उपकेंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी के चलते हमेशा ताला लगा रहता है। यहां तैनात एएनएम कभी समय से उपकेंद्र नहीं खोलती हैं। इससे गरीबों व गर्भवती महिलाओं और छूट पुट घटनाओं व टीका जैसे इलाज के लिए भटकना पड़ता है। उम्मीद लेकर महिलाएं उपकेंद्र पर आती हैं और निराश होकर वापस लौट जाती है।

अपने बच्चे के ईलाज के आई महिला ने बताया की उपकेंद्र पर तैनात स्वास्थकर्मी कभी 10 बजे आते हैं, तो कभी 11 बजे तो कभी आते ही नहीं और केंद्र पर ताला लटकता रहता है महिला ने बताया कि यहां दवा भी नहीं मिल पाती है। जब भी उपकेंद्र पर आओ तो घंटों इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी तो पूरे दिन उपकेंद्र बंद रहता है। यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती है लेकिन उपस्थिति भगवान भरोसे रहता है जिसे समय से उपकेंद्र खोलने की मांग प्रशासन से की है।
इस स्थिति के कारण, मरीजों को इलाज के लिए निजी चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से भी परेशानी होती है।
प्रशासन को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए और उपस्वास्थ्य केंद्र को नियमित रूप से चालू रखना चाहिए, ताकि लोगों को समय पर इलाज मिल सके। खोपा अस्पताल का अव्यवस्था का आलम घायल बच्ची घंटों उपस्वास्थ्य केंद्र के बाहर पड़ी रही मगर नहीं खुला ताला, जहां से अपना अपना ड्यूटी छोड़ रहे नदारद जिसको देख जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह भैयाथान ने सीएमओ सेऐसे कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही करने का मांग किया है।