रायगढ़। विधानसभा से भाजपा द्वारा ओपी चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है तब से शहर में इस बात की जोरों से चर्चा है कि ओपी चौधरी के मुकाबले कांग्रेस किसे मैदान में उतारती है। लोगों का आकलन है कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी बदलटी है और जो सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि डॉक्टर राजू अग्रवाल का नाम भी दमदारी से टिकट की रेस में दौड़ रहा है और उनकी भी टिकट पक्की होने की संभावना है तो शहर वासी अब ओपी वर्सेस डा राजू के मुकाबले पर अपना अपना आकलन लगाना शुरू कर दिए हैं।शहर के हर चौक चौराहा, नुक्कड़, होटलों पान दुकानों पर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ओपी चौधरी के मुकाबले डॉक्टर राजू अग्रवाल कड़ी टक्कर देकर कांग्रेस को जीत दिला सकते हैं।क्योंकि ओपी चौधरी एवं डॉ राजू का यदि हम शिक्षा के क्षेत्र में आकलन करते हैं तो डॉक्टर राजू अग्रवाल की पकड़ रायगढ़ शहर के साथ पूर्वांचल पुसौर के हजारों परिवार तक डॉक्टरी के क्षेत्र में किए गए उनके कार्य से बनी हुई है और वह एक पढ़े-लिखे रायगढ़ के जाने-माने चिकित्सक हैं और रायगढ़ वासियों ने उनके कार्य को आज लगभग 30 वर्षों से अपनी आंखों से देखा है जिसका लाभ उन्हें इस चुनाव में अवश्य मिलेगा।
इसका यह कतई मतलब नहीं है कि भाजपा प्रत्याशी आप चौधरी भी कहीं भी इस मुकाबले में कमजोर हैं उनके पास भारत के दूसरे नंबर के सबसे कम उम्र के आईएएस की डिग्री हासिल करने का गौरव प्राप्त है और बस्तर जैसे घोर नक्सली क्षेत्र में उनके कार्य को वहां की जनता ने सहारा है इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री के द्वारा वे पुरस्कृत भी है उनके कार्य करने की क्षमता रायपुर में उनके द्वारा निर्मित नालंदा परिसर करता है। परंतु यह सब कार्य रायगढ़ की जनता ने केवल पेपरो में और समाचार के माध्यमों से देखा है।वही डॉक्टर राजू अग्रवाल स्थानीय होने के साथ अपने चिकित्सा के कार्य के लिए सभी वर्गों में अपनी पैंठ जमाए हुए हैं और समय-समय पर उनके द्वारा कैंप के माध्यम से जमीन पर उतरकर जो कार्य किए जाते हैं उससे यहां की जनता का प्यार और आशीर्वाद से उनकी झोली भरी हुई है, इसलिए यदि हम दोनों का आकलन करते हैं तो ओपी चौधरी के सामने डॉक्टर राजू अग्रवाल कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्रत्याशी साबित हो सकते हैं।