नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ नर्सेस एसोसिएशन ने रखीं वर्षों से लंबित मांगें, मंत्री जायसवाल ने दिया सकारात्मक आश्वासन

छत्तीसगढ़ । रायपुर ।
नववर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विभागीय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संघ ने नर्सिंग संवर्ग से जुड़ी वर्षों से लंबित और ज्वलंत मांगों को विस्तार से मंत्री के समक्ष रखा।
प्रतिनिधिमंडल ने नर्सों की वेतन विसंगति, पदोन्नति में हो रही देरी, लंबित समयमान वेतनमान, परिवीक्षा अवधि के दौरान काटे गए स्टाइपेंड के एरियर्स भुगतान सहित अन्य प्रशासनिक एवं सेवा संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। संघ का कहना है कि इन मांगों के लंबे समय से लंबित रहने के कारण प्रदेश की नर्सों में असंतोष व्याप्त है, जिसका असर कार्य-प्रणाली और मनोबल पर पड़ रहा है।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जायज मांगों पर शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है और उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि मंत्री के साथ हुई बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह नया साल नर्सों के लिए राहत और खुशियों की सौगात लेकर आएगा। सुमन शर्मा ने कहा, “इस बार हमें पूरा विश्वास है कि माननीय मंत्री जी का आश्वासन जमीन पर उतरकर नर्सों को वास्तविक लाभ देगा।”

इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने संतोष और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री के प्रति भरोसा जताया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष तृप्ति साहू, प्रांतीय मीडिया प्रभारी किरण देवी निषाद, प्रांतीय कार्यकारी सदस्य योगिता वर्मा, जिलाध्यक्ष गरियाबंद घनश्याम सिन्हा सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नर्सेस एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इन मांगों पर ठोस निर्णय लेकर सरकार प्रदेश की नर्सों को उनका वाजिब हक देगी और स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाएगी।



