होटल एवं सब्जी दुकान में सट्टे का कारोबार संचालित, पुलिस का संरक्षण प्राप्त

भारत सम्मान, इन्द्रपाल यादव, अनूपपुर ब्यूरो, कोतमा –
पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान के निर्देश के बावजूद कोतमा थाना अंतर्गत गोविंदा कॉलोनी में होटल एवं सब्जी दुकानों को संचालित करने के आड़ में सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है । पुलिस की नजर इन सटोरियों पर क्यों नहीं पड़ी इसका जवाब अब पुलिस ही दे सकती है। हालांकि अभी तक कोई सार्थक कार्रवाई इन सटोरियों के विरुद्ध ना होने के कारण लगातार सट्टे का कारोबार यहां पर संचालित है । मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलोनी में होटल के आड़ पर मनीष नामक तो सब्जी बेचने के नाम पर नीरज नामक व्यक्ति के द्वारा सट्टे का कारोबार संचालित करने का मामला सामने आया है । इस कारोबार में स्थानीय पुलिस भी पूरा सहयोग देने में लगी हुई है। इसी का नतीजा है कि सुबह से लेकर शाम तक होटल की आड़ में सट्टा पट्टी काट अंक गणित का खेल जारी है।
बताया गया कि गोविंदा कॉलोनी में कॉलरी कर्मचारी बड़ी तादाद में निवास करते हैं और यहां पर कॉलरी कर्मचारी से लेकर युवा पीढ़ी के लोग भी सट्टे की लत में पढ़ चुके हैं । बताया गया कि कॉलरी कर्मचारी को अंक गणित के खेल में उलझा दिया गया है ।जिसका नतीजा है कि महीने भर की कमाई यहां के कर्मचारी सट्टे में ही उड़ा दे रहे हैं ,भले ही होटल में समोसा चाय बेचने व सब्जी ठेला में सब्जी का कारोबार लोगों को दिखता हो लेकिन असल में यहां पर अंक गणित का खेल ही संचालित है । कई बार तो देखा गया है कि थाने की पुलिस भी समोसा चाय का नाश्ता कर चुपचाप थाने चले आती है जिससे बेखौफ होकर सट्टे का कारोबार संचालित करने में मनीष नामक व्यक्ति लगा हुआ है । बताया गया कि यहां पर कई वर्षों से इन दोनों व्यक्तियों के द्वारा सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा है हालांकि पुलिस का कहना है कि हमने पूर्व में कार्रवाई की है अगर फिर जानकारी मिलेगी तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी ।
