नशे के खिलाफ भगत ने छेड़ी मुहिम
सैकड़ो युवाओं ने नशा और नशाखोरी से दूरी बनाई, ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा नशे और इसके कारोबार से दूर रहेंगे…
भारत सम्मान से खुर्शीद अनवर/इंतखाप खान
जशपुर/साईटांगरटोली – जिले के ग्राम पंचायत साई टांगरटोली के सरपंच दुबराज भगत ने नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम, नसा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने को कहा हैं। उक्त मुहिम के समर्थन में सरपंच के साथ बड़ी संख्या में खड़े होकर एक स्वर में कहा कि नशे और इसके कारोबार से दूर रहेंगे। गौर तलब है कि साई टांगर टोली में विगत कुछ सालों से नशा युवकों में बढ़ता जा रहा था ।ऐसे हालत में गांव के लोगों ने सरपंच से पहल करने को कहा।
यह अभिनव पहल सरपंच ने ग्राम पंचायत साई टांगर टोली में की गई। जिसके फल स्वरुप सैकड़ो युवाओं ने नशा और नशाखोरी से दूरी बनाई, और नशा नहीं करने की शपत ली हैं। इस नेक कार्य के लिए गांव के लोगों ने सरपंच दुबराज भगत की सराहना भी किया है। ग्रामीणों ने कहा जनपद में सरपंच ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ कर अपना फर्ज को अदा किया है। इस मुहिम में नौशाद आलम, परवेज मुशर्राफात नजमुद्दीन शाह समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए।