सुरजपुर

दिपेंद्र गुप्ता बने निर्विरोध उप सरपंच सलका

भारत सम्मान/सलका / फिरोज खान – जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सलका में आज हुए उप सरपंच चुनाव में सर्व सहमति से दिपेंद्र गुप्ता को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया, पंचायत के के सभी 20 पंचों ने एक मत होकर उनका समर्थन किया जिससे यह निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ उनके निर्विरोध होने पर ग्राम सलका के नागरिकों में हर्ष का माहौल है ग्राम वासियों ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र का विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा । सरपंच शिवकुमार अगरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए सभी प्रतिनिधियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा उन्होंने विश्वास जताया कि दिपेंद्र गुप्ता के नेतृत्व व सहयोग से पंचायत को नई दिशा मिलेगी। और जनहित के प्रभावित कार्य होंगे। साथ ही क्षेत्र के गण मान्य नागरिक एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने दिपेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी सह पीठासीन अधिकारी, सरपंच शिवकुमार अगरिया , जनपद सदस्य प्रतिनिधि, देवेन्द्र कुमार गुप्ता,फिरोज खान, शशांक गुप्ता,गोरख नाथ गुप्ता, राजेश गुप्ता महेंद्र कुशवाहा, सुदामा प्रसाद गुप्ता, युधिस्ठिर राजवाड़े, पहलवान गुप्ता सैफल दिन, अजमत खान, दिनेश गुप्ता प्रेमचंद गुप्ता, ललिता प्रसाद गुप्ता, पूनम चंद्र अग्रवाल, रजउ राजवाड़े ,गणेश सिंह, दिलीप अगरिया, अनमोल गुप्ता, पंकज राजवाड़े, समस्त पंच गण ,सहीत गांव के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button