सुरजपुर

आरोपीयो की गिरफ्तारी ना होने से, न्याय की उम्मीद में दर दर भटकने को मजबूर- पीड़िता ललिता राजवाड़े

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान– जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा चारपारा निवासी लीलावती राजवाड़े के पति दशरथ राजवाडे को रात के लगभग 7:30 के आसपास लोगों ने जमकर लाठी डंडो हाथ मुक्का से जमकर पिटा, ज्ञात होकि यह मामला तब शुरू हुआ जब पीड़ित ने आरोपियों की भूमि में पूछकर ईट बनाया था लेकिन कुछ ईट भट्टे पास मौजूद था और आरोपियों ने जबरन बिना पूछे चार-पांच लोगों के द्वारा ट्रैक्टर में  ईट लोड करवा कर ले जा रहे थे जिसको देख पीड़ितो ने कहा ईट ले जाने से पहले एक बार हम लोगों से पूछे तो होते बनवाने में हम लोगों का काफी पैसा खर्च हो चुका है जिसको लेकर वाद विवाद बढ़ गया।

जहां ईश्वर राजवाड़े आत्मज रामलाल, अर्पित आत्मज नंदलाल, आयुष राजवाड़े आत्मज नंदलाल, श्रवण आत्मज कईला, विवेक आत्मज अज्ञात के द्वारा हाथ में डंडा लेकर आए आते के साथ अचानक  दशरथ के गर्दन में तीन-चार डंडा जोर-जोर से मारा और वार होने के बाद दशरथ गंभीर रूप से घायल होकर जमीन में बेहोश गिर पड़ा और बचाने के लिए दौड़ते हुए मनोज राजवाड़े पहुंचा जो रिश्ते में दशरथ के बड़े डेढ़शाला है उसको भी जमकर लाठी डंडे वह हाथ से मारकर घसीटते हुए घायल कर दिए। चिक पुकार सुनते घर मैं मौजूद परिवार के लोग भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे लेकिन उनपर भी आरोपियों के द्वारा हमला कर दिया गया। आनन फानन में हम लोगों के द्वारा रात में ही रिपोर्ट लिखाने थाने गए लेकिन वहां स्टाफ न रहने के कारण वापस अपने घर आ गए। सुबह गए रिपोर्ट लिखाए मेडिकल चेकअप भी हुआ इतना कुछ होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार वाले हैं काफी आहत और काफी परेशान हैं।

गिरफ्तारी न होने से इनके हौसले बुलंद हैं आए दिन लोगों के द्वारा घर पहुंच कर इनलोगों को धमकी दिया जा रहा है की हम लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ सकते तुम लोगों को जान से मार कर पूरे परिवार को खत्म कर देंगे परिवार में किसी को  जिंदा नहीं छोड़ेंगे, जिसको देख हम काफी डरे हुए है। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ललिता राजवाड़े सहित परिवार सहित न्याय कि आस में सूरजपुर एसपी और सरगुजा आईजी साहब के पास लिखित शिकायत कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button