पत्रकार को अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने वाला ठेकेदार पर FIR हुआ दर्ज
भारत सम्मान/बलरामपुर। एक अखबार के पत्रकार को ठेकेदार के द्वारा अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई,जिस पर पत्रकार राकेश भारती निवासी कुसमी के द्वारा चांदो थाने में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत मामला चांदो थाना के ग्राम पंचायत मगाजी के सात मोड़वा कंठी घाट के पास का है जहां इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। 20 सितंबर दिन शुक्रवार करीब 11:00 बजे पत्रकार राकेश भारती अपने पिताजी के साथ पिताजी के निजी कार्य से बलरामपुर जिला मुख्यालय चांदो-कुसमी मुख्य मार्ग से होते हुए जा रहे थे,तभी कंठी घाट के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा।
जहां ट्रैक्टर में लकड़ी भरकर परिवहन करते हुए राकेश भारती ने देखा तो वहां पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारी बनवीर से ठेकेदार का नंबर मांगा और पत्रकार गाड़ी में बैठकर ही फोन लगाया। जब पत्रकार राकेश भारती ने पूछा ठेकेदार से यह ठेका आपका है उधर ठेकेदार का जवाब आया हां मेरा है, पत्रकार बोला मैं राकेश भारती बोल रहा हूं तभी ठेकेदार के द्वारा अश्लील गाली गलौज करना शुरू कर दिया और बोला तू फोन रख,राकेश भारती ने यह भी पूछा आपके पास सड़क बनाने के लिए फॉरेस्ट का क्लीयरेंस सर्टिफिकेट है,इतना में ठेकेदार फ़ोन काट दिया।
दूसरा कॉल करीब 5 मिनट बाद रिटर्न कॉल ठेकेदार के द्वारा राकेश भारती के पास आता है अश्लील गाली गौलोज करते हुए जान से मारने की धमकी कुसमी अपने निवास से उठा लेने की धमकी ठेकेदार के द्वारा राकेश भारती को दिया जाता है। यह पूरी घटना की जानकारी का ऑडियो रिकॉर्डिंग राकेश भारती के पास मौजूद है। घटना की जानकारी बलरामपुर पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारी को दिया गया। संघ के पदाधिकारी के द्वारा बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को पत्रकार के साथ हुए अभद्र व्यवहार की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
FIR की कार्यवाही उच्च अधिकारी के मार्गदर्शन में चांदो थाने के उप निरीक्षक गिरीश सहाय ने किया।
यह मामला चांदो थाना क्षेत्र का है इसलिए राकेश भारती एवं अन्य साथी पत्रकारों के साथ जाकर ठेकेदार के खिलाफ चांदो थाने में मामला दर्ज कराया है। ठेकेदार के खिलाफ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में विभिन्न धाराओं में बी.एस.एस. धारा 296,351(3) में मामला दर्ज हो गया है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर “राजेश अग्रवाल-मेरे संज्ञान में मामला आया है बिल्कुल ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई होगी आप लोग चिंता ना करें।
पत्रकार कल्याण संघ बलरामपुर।
ठेकेदार से पत्रकार के द्वारा निर्माण कार्य के संबंध में शालीनता से पूछे जाने पर ठेकेदार के द्वारा घटिया किस्म का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगता है यह ठेकेदार नहीं है गुंडा है। जितना भी निंदा किया जाए कम है। ठेकेदार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मौके पर राकेश भारती के साथ वरिष्ठ पत्रकार विकास मंडल पत्रकार संतोष गुप्ता मुशर्रफ अंसारी रवि शंकर गुप्ता अली खान थाने में मौजूद रहे।