सरगुजा संभाग

श्रम दिवस पर सैकड़ों श्रमवीरो का गिरीश गुप्ता ने किया सम्मान

श्रमिक खुश है तो देश मे खुशहाली आयेगी,उनके पसीने से ही बढता है देश का सम्मान – गिरीश गुप्ता

सूरजपुर, फिरोज खान – श्रम दिवस के उपलक्ष में गिरीश गुप्ता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सूरजपुर ने ग्राम पंचायत सलका के डगमालापारा में श्रमिकों को श्रीफल भगवा गमछा एवं मुंह मीठा कराया एवं महीला श्रमिकों को साडी श्री फल दे कर सम्मानित किया। साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का फोटो भेट किया। सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे जो सम्मान पाकर अपने आपको गदगद महसूस करने लगे।

गिरिश गुप्ता ने कहा की श्रम दिवस एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है जिसे दुनिया भर में श्रमिकों की कड़ी मेहनत के उपलक्ष में मनाया जाता है। हमारे देश की तरक्की श्रमिक भाइयों ने अपने मजबूत कंधों पर संभाल रखा है श्रमिक खुश है तो देश में खुशहाली आएगी श्रमिकों का सम्मान जरूरी है उनके पसीने से ही बढ़ता है देश का सम्मान। प्रत्येक कार्य जिसमें मनुष्य को श्रम की बूंदे बनानी पड़ती है समाज के हित के लिए जीवन में श्रम आवश्यक है, अनिवार्य है और सभी अपने अपने स्थान पर खड़े हैं सभी कार्य अपने स्थान पर महत्वपूर्ण है आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी कर्मों को महत्त्व दें जो समाज के हित में और श्रम के साथ किए जाते हैं।

1 मई को हर साल इन्हीं मेहनतकश लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं। श्रमिक हमेशा हमारी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं और वास्तव में श्रमिक अपने काम के लिए सम्मान के हकदार भी हैं । केन्द्र सरकार ने मनरेगा के तहद सभी जगह काम के लिए अथाह पैसा दे रही है लेकिन राज्य सरकार श्रमिकों को काम दिलाने मे असफल हो गई है जो निदनिय है । मनरेगा के तहद जो कार्य चल रहा है सभी केन्द्र सरकार की देन है । हम सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं । साथ ही केन्द्र सरकार के उज्वला योजना सोचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का भी बखान किया ।ईस अवसर पर फिरोज खान, गणेश सिंह,विजय राजवाडे, श्रवण गुप्ता , बैसाखु , फुलबसीया, हंसलाल, विनय राजवाडे, रिया देवागन, नेतु , अशोक , रामलाल, सूरजपाल, कन्हैया, लखन, राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button