बिलासपुर संभाग
हाइवा चालक ने सड़क पर बैठे 13 मवेशियों को कुचला,जिसमे 11 मवेशियों की मौके पर हुई मौत।
बालोद।मोइन खान-बालोद जिले के अर्जुन्दा थानाक्षेत्र के टिकरी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहाँ हाइवा चालक ने सड़क पर बैठे 13 मवेशियों पर क्रूरता दिखाई और उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। जब एक हाइवा टिकरी सिकोसा मार्ग से गुजर रही थी और टिकरी गांव पहुंचते ही रास्ते पर बैठे 13 मवेशियों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। जिसके चलते 11 मवेशियों ने मौके पर दम तोड़ दिया तो वहीं 2 मवेशियों की हालत नाजुक है। जिसका ग्रामीणों की ओर से उपचार किया जा रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं घटना के बाद गौ सेवकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।