बिलासपुर संभाग

सायकल व कार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्कार्पियो कार व पांच मोटर सायकल बरामद

बालोद, मोइन खान – जिले के दल्लीराजहरा के बाबा बाडी वर्क्स शाप से स्कार्पियो कार व मोटरसाइकिल को चोरी करने वाले आरोपी को दल्लीराजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्कार्पियो कार व पांच मोटर सायकल बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद शकील खान पिता सैनुल खान उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड कमांक 04 राजहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बाबा बाडी वर्क्स का दुकान है।23 अप्रेल को सुबह करीबन 10 बजे सोहेल हैदर फारूकी अपने स्कार्पियो कार कमाक सीजी 04 डीबी-8577 कीमती 3 लाख रुपये को मरम्मत के लिये बाबा बाडी वर्क्स शाप लाया था, जिसका मरम्मत कार्य बाद स्कार्पियो वाहन को अपने दुकान के सामने खड़ा किया था।

जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति कार एवं मोटर सायकल की बिकी हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर संदेही आरोपी गब्बुद्दीन खान उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 23 राजहरा हाल पता सलिया पारा भानुप्रतापपुर जिला कांकेर को अभिरक्षा में लेकर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी गब्बुद्दीन अली पिता स्व. नियामत अली उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 23 मदर टेरेसा वार्ड राजहरा हाल पता सलिया पारा मानुप्रतापपुर जिला कांकेर से पूछताछ किया गया जो प्रकरण चोरी गये स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 डीवी-8577 कीमती 3,00,000 रूपये को बाबा बाडी वर्क्स शाप राजहरा के सामने से चोरी कर भानुप्रतापपुर ले जाकर अपने निवास में रखा था इसके अलावा 01. एक नग बजाज कंपनी का पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एएन- 8224 कीमती 25,000 रुपये को नेहरू नगर भिलाई से चोरी कर रियाज आटो सर्विस रेल्वे स्टेशन के पास मरम्मत के लिये दिया था।

02 मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी 07 ए 7988 कीमती 20.000 रूपये को संबलपुर मुर्गा बाजार से चोरी कर थाना डौण्डी क्षेत्र के ग्राम पिच्चेटोला में किराना दुकान के पास रखा था, 03. मोटर सायकल हीरो होण्डा कमांक सीजी 19 बीके 1032 कीमती 20,000 रुपये को बिजली आफिस चिखलाकसा के पास से चोरी कर भानुप्रतापपुर रेल्वे स्टेशन के पास रखा था 04 एक बिना नम्बर का हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल कीमती 15,000 रूपये को हास्पिटल सेक्टर दल्लीराजहरा से चोरी कर भानुप्रतापपुर मे देवार पारा पीपल झाड़ के पास छोड़े थे. 05. मोटर साकयल हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स कमांक सीजी 19 बीजी 0922 कीमती 20,000 रूपये को रेल्वे स्टेशन दल्लीराजहरा से चोरी कर अपना ढाबा कुसुमकसा के सामने खड़ा किया था।

उपरोक्त चोरी गये स्कार्पियो वाहन एवं मोटर सायकल जुमला कीमती 4,00,000 रूपये को आरोपी द्वारा रखे गये स्थान से आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना,चोरी गये मशरूका की जप्ती कार्यवाही तथा आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव,सहायक उपनिरीक्षक नदकिशोर सिन्हा,प्रधान आरक्षक अश्वनी दिल्लीवार,आरक्षक एसकुमार तारम,रविकुमार यादव,भूपेन्द्र हरदेल,अजय माहला,सुरेन्द्र देशमुख,जीवन नाग,प्रमोद निषाद की सराहनीय भूमिका रही।

Bharat Samman

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button