अपराध

बोले नौकरी मिलेगी तो जमीन गिरवी रखकर और लोन ले जमा किए कंपनी में, अब!

कुछ दिन पूर्व भी शिकायत हुई थी पर इस बार सैकड़ो की संख्या में लोग विरोध करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे…

बीएमडब्लू कार के साथ विदेश टूर का झांसा, बोले नौकरी भी मिलेगी तो जमीन गिरवी रखकर और लोन ले जमा किए कंपनी में रुपये अब बोल रहे कपड़ा बेचो…

अंबिकापुर, भारत सम्मान – शहर में कंपनी से डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर ग्रामीण इलाकों की बेरोजगार लड़कियों और लड़को से लाखों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। बेरोजगार युवक युवतियों के द्वारा जमीन गिरवी रखकर और लोन लेकर इस कंपनी में रुपये इन्वेस्ट किया गया इसके बाद उन्हें इसके बदले में चैन बनाकर बेचने के लिए उन्हें कपड़े दिए गए लेकिन उनका आरोप है कि जो कपड़े उन्हें दिया गया है वह मार्केट में दो से तीन सौ में मिल जायेगा, लेकिन उन कपड़ो का उन से 10 गुना पैसा लिया गया, इसकी वजह से उनका कपड़ा नहीं बिका, वही उन्हें नौकरी जैसा वेतन मिलने का झांसा दिया गया था।

छत्तीसगढ़ के संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में संचालित एक चैन मार्केटिंग कंपनी के द्वारा संभाग के तीन हजार से अधिक बेरोजगारों को डेढ़ दो महीने में करोड़पति बनने का सपना दिखा साढ़े दस करोड़ से अधिक की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

ठगी के शिकार युवकों ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर उक्त कंपनी से राशि वापस दिलाए जाने और एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा युवकों को कोतवाली भेज न्याय का भरोसा दिलाया गया। ठगी के शिकार युवक, युवतियों द्वारा पुलिस अधीक्षक और कोतवाली थाना में सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अंबिकापुर में संचालित वर्चुअल फैशन असित प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा उनसे ठगी की गई।

14000, 35000 से 70000 हजार रूपये लेकर नौकरी का झांसा देकर ज्वाइंनिग कराया गया था। कहा गया था कि हर महीने सैलरी दिया जायेगा और आफिस कार्य लिया जायेगा असके बाद हमसे पैसा ले लिया गया और दो दिन प्रशिक्षण देकर बड़े – बड़े सपने दिखाया गया। एक दो महीना काम कर करोड़पति बन जाओगे, विदेश दूर का मौका मिलेगा, बाईक, कार देने का स्किम भी बताया गया।

पीड़ित प्रीति नेताम ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर 70 हजार रुपये वर्चुअल फैशन असिस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी मिलने का झांसा देने पर जमा किया लेकिन इसके बाद उन्हें 70 हजार का कपड़ा दिया गया और कहा गया कि अपने पीछे तीन लोगों को जोड़ो इसके बाद उन्होंने यह काम भी किया लेकिन उन्हें जो कपड़े दिए गए थे उसका कपड़ा के हिसाब से 10 गुना अधिक जोड़ा गया और उस कपड़ा को लेने को कोई तैयार नहीं होता।

इसके जैसे सैकड़ो लडके और लड़कियां हैं जो इस कंपनी के झांसे में आकर ठगे गए हैं और कई लोगों ने अपनी जमीन तक गिरवी रखकर कंपनी में पैसा जमा किया और अब पैसा भी डूब गया और जमीन भी वापस नहीं हो रहा है। पीड़ित प्रेम कुमार राजवाड़े ने बताया कि 70 हजार में उसने भी अपनी गिरवी रख दिया है तब घर वालों ने समझाया लेकिन समझ नहीं आया अब ज़ब ठगी का शिकार हुआ हू तो समझ आया है, घर वाले भी घर से अब भगा दिए हैं, कहां जाऊ।

पीड़ित बेरोजगार बड़ी संख्या में इस शिकायत को लेकर शुक्रवार को गांधी नगर थाना पहुंचे जहां पुलिस ने कोर्ट में जाने की सलाह दी। इसके बाद पीड़ित एसपी दफ्तर पहुंच गए जहां एएसपी ने उनकी बात सुनी और उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिया। पीड़ितों ने अपने शिकायत में बताया है कि कंपनी के लोग उनके साथ अपनी बात रखने पर दुर्व्यवहार करते हैं और धमकी देते हैं। पीड़ित लड़कियों ने तो और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

बीएमडब्लू कार और विदेश टूर का झांसा…

पीड़ितों ने एसपी को दिए आवेदन में बताया है कि कंपनी के द्वारा उन्हें झांसा दिया जाता है कि कंपनी में काम करने पर उन्हें बीएमडब्लू कार और विदेश टूर का मौका मिलेगा। एक पीड़िता ने आरोप लगाया कि, कंपनी के मालिक अपने केबिन में बुलाकर गलत व्यवहार भी करते हैं और कंपनी के खिलाफ में बात करने पर उठवा लेने की धमकी देते हैं।

वही कंपनी में बेरोजगारों से 14000, 35000 और 70 हजार रुपये अलग अलग स्कीम बताकर लिया गया है। बता दें कि शहर में इस तरह की कई संस्थाए संचालित हो रही हैं लेकिन उनकी निगरानी नहीं होने से ऐसी बात सामने आ रही हैं और ऐसी कम्पनिया ग्रामीण इलाके के बेरोजगारों और कालेज स्टूडेंट को टारगेट करते हैं।

कुछ लोगों का आरोप है कि पुलिस इन्हें संरक्षण देती है तभी यह बेधड़क होकर अपने फर्जीनुमा कार्य को अंजाम दे पाते हैं अब देखना यह होगा कि वाकई में ऐसे कंपनीयों पर लगाम लग पाएगा या फिर सैकड़ो बेरोजगार ठगी का शिकार होंगे।

Bharat Samman

Bharat Samman

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है। Disclaimer - समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/फोटो/विडियो आदि) शामिल होगी स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता/खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्यायक्षेत्र अम्बिकापुर होगा।

Related Articles

Back to top button