PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने कराना होगा भूमि सत्यापन
छत्तीसगढ़, बिलासपुर, PRO न्यूज – केन्द्र शासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र किसानों के बैंक खाते में सालाना 6 हजार रूपए की राशि तीन किस्तो में दो-दो हजार रू राशि दी जा रही है। योजना का लाभ केवल पात्र कृषकों को मिले इस हेतु किसानों को अपने पारित कृषि भूमि का सत्यापन (लैंड सिडिंग) कराना, अपने आधार कार्ड को बैंक खाते में लिंक कराना व ईकेवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है।
कलेक्टर ने सभी बैंकों को किसानों के बैंक खाता में आधार लिंक करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही पोस्ट आफिस में भी खाता खोलने पर पोस्ट बैंक द्वारा आधार सिंडिंग का कार्य किया जा रहा है। उक्त तीनों कार्य पूर्ण करने के उपरांत ही पात्र कृषकों के बैंक खाते में अगली किस्त हस्तांतरित होगी।
उप संचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि बिलासपुर जिले के 12689 कृषको द्वारा अभी तक अपने बैंक खाते में आधार लिंक नहीं कराया गया है। यदि आपके द्वारा अपने बैंक खाते में आधार नम्बर लिंक नहीं कराया गया है तो बैंक शाखा में जाकर आधार नम्बर लिंक करावें। साथ ही इंडियन पोस्ट बैंक (पोस्ट आफिस) में भी खाता खोलने पर पोस्ट बैंक द्वारा आधार सिंडिंग का कार्य किया जा रहा है।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ईकेवाईसी कराना भी अनिवार्य है। बिलासपुर जिले के 6600 कृषकों द्वारा अभी तक इकेवाईसी नहीं कराया गया है। अतः किसान भाई अपने नजदीकी ग्रामीण लोक सेवा केन्द्र जाकर इकेवाईसी करावें या स्वयं पी.एम. किसान पोर्टल में अपने आधार कार्ड से ओटीपी आधारित ईकेवाईसी कर सकते है। कई कृषकों द्वारा पंजीयन के दौरान अपने कृषि भूमि का विवरण सही सही दर्ज नहीं कराये जाने के कारण बिलासपुर जिले के 6735 कृषकों का किस्त भुगतान रोका गया है। वे अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से राजस्व अभिलेख बी-1, पी 2. आधार कार्ड व बैंक खाता की छायाप्रति के साथ संपर्क कर भूमि सत्यापन (लैंड सिंडिंग) करा लेवें।
भारत शासन द्वारा माह फरवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में आगामी किस्त की रशि जारी की जा सकती है अतः यथा शीघ्र भूमि सत्यापन, आधार सत्यापन व ईकेवासी पूर्ण कराकर योजना का निरंतर लाभ प्राप्त करें।