भारत

एस डीएम के निर्देश पर तहसीलदार की उपस्थिति में केवरा स्कूल परिसर भूमि का किया गया सीमांकन

भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ मोमिन:-जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत केवरा का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की भूमि का एसडीएम के निर्देश पर सीमांकन मुख्य राजस्व निरीक्षक की टीम से किया गया वही शासकीय स्कूल की भूमि लगभग 14 एकड़ स्कूल रिकार्ड में दर्ज है जो की निरंतर कुछ ग्रामीणों के अतिक्रमणों के कारण स्कूल परिसर की जमीन कुछ सीमित दायरो तक सिमटता जा रहा है जो की काफी चिंता का विषय था जिसके पक्षात सीमांकन प्रतापपुर तहसीलदार उदयराज सिंह की अगुवाई में आज आर आई मोनिका मिंज केवरा पटवारी कामेश्वर राजवाड़े के द्वारा स्कूल की भूमि का सीमांकन कार्य किया गया।

जिसमें स्कूल रिज़र्व भूमि के अंदर कई लोगों के घर फँसा है और अपने घर के आसपास वही लोग अवैध रूप से काबिज कर धड़ल्ले से गेहूं,रहर,गन्ना,की खेती कर रहे है वही ग्राम पंचायत केवरा के ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पंचायत जल्द इन कब्जा धारियों के पास नोटिस देकर स्कूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए वही सीमांकन के दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत केवरा के सरपंच देवी शंकर सचिव राम मुरत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आर के मिश्रा कुंदन मिश्रा उपसरपंच रामकुमार राजवाड़े प्रहलाद गुप्ता मनोज गुप्ता जाहिद अंसारी राजा हसन रिंकू गुप्ता विशाल गुप्ता शिवा वसीम हनीफ शांतनु राजवाड़े गीता राजवाड़े रामविलास तथा भारी संख्या संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button