IPS ट्रांसफर – महादेव सट्टा एप में शामिल दागी अफसर पर भी भरोसा जताया भाजपा सरकार ने
कांग्रेस सरकार के बेहद करीबी IPS अफसरों को लगाया गया साइड
भारत सम्मान, रायपुर – नई सरकार के बनने के बाद बेसब्री से जिस ट्रांसफर लिस्ट का प्रदेशवासियों को इंतेजार था वो अब आ गई, राज्य सरकार ने रेंज आईजी समेत करीब 25 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला कर उन्हें नई जगह पदस्थ किया है, एक तरफ दागी अफसरों को हटाया गया तो दूसरी तरफ उस पर विश्वास करते हुए नई पदस्थापना सूची में शामिल भी किया गया जो समझ से परे है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग सभी सभाओं को संबोधित करते हुए पिछले कांग्रेस की सरकार में हुए महादेव सट्टा एप से हुए अरबों रुपए की हेराफेरी में शामिल सभी दागी चेहरों को बेनकाब करने कोशिश की पर उनकी मनसा के ठीक विपरीत कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित भाजपा की सरकार ने आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया।
आप सभी जानते है की पिछले पांच वर्षों तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, इसी कार्यकाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) भारत सरकार ने कड़ी मशक्कत करते हुए बहुचर्चित महादेव सट्टा एप से हुए अरबों रुपए की हेराफेरी का मामला उजागर किया जिसके चार्जशीट में साफ-साफ उल्लेख है कि तत्कालीन पदस्थ IPS अफसरों को कितने की लेवी हर महीना मिलता था, जिसमें रायपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक का भी नाम शामिल है पर नई भाजपा सरकार ने उसपर भरोसा जताते हुए हाल ही में हुए पदस्थापना सूची में आदिवासी बहुल क्षेत्र बस्तर का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है।
कांग्रेस सरकार के बेहद करीबी IPS अफसरों को लगाया गया साइड
सीनियर आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया, इसके अलावा आईपीएस दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है।
बरहाल वर्तमान स्थिति राजेश अग्रवाल के अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र में IPS विजय अग्रवाल की नवीन पदस्थापना की गई, नई सरकार से छत्तीसगढ़वासी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जिस तरह लगभग सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिरिक्षकों की नई पद स्थापना सूची जारी की गई है उससे कानून व्यवस्था पर भारी कसावट लाई जाएगी।
आइए जानते हैं किस IPS को कहां की जिम्मेदारी मिली –