विधि व न्यायस्वास्थय

हेल्थ फेडरेशन के हड़ताल अवधि का वेतन स्वीकृत की मांग

Listen to this article

पूर्ववर्ती सरकार द्वारा हड़ताल के दौरान 5 हजार स्वास्थ्य कर्मीयों के उपर निलंबन एवं बर्खास्तगी जैसी कार्यवाही

भारत सम्मान, रायपुर – छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व वेतनविसंगति सहित 5 सूत्रीय मांगो को लेकर 21 अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया, जिसमे पूरे प्रदेश से 25 हजार स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए, जिसमे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित हजारो स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए थे।

पूर्ववर्ती सरकार द्वारा हड़ताल के दौरान 5 हजार स्वास्थ्य कर्मीयों के उपर निलंबन एवं बर्खास्तगी जैसी कार्यवाही की गई थी। निलंबन एवं बर्खास्तगी की कार्यवाही केबिनेट बैठक मे शुन्य किया गया किन्तु हड़ताल के दौरान अनुपस्थित अवधि का निराकरण विभाग द्वारा पृथक से करने संबंधी निर्देश जारी किया गया था।

जिसके तारतम्य मे स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हेल्थ फेडरेशन को दिए गए आश्वासन अनुसार अनुसार वेतन स्वीकृति हेतु पहल करते हुए अवकाश स्वीकृति की कार्यवाही करते हुए शासन द्वारा आदेश जारी किया गया। जिसके परिपालन मे विभाग प्रमुख डॉ रितुराज रघुवंशी संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त आदेश का तत्काल पालन करने संबंधी आदेश जारी किया गया, जिस हेतु हेल्थ फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा संचालक डॉ रितुराज रघुवंशी से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।

हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारीयो एवं संयोजक गण में टारजन गुप्ता, डॉ इकबाल हुसैन, सुमन शर्मा, प्रवीण ढीड़वंशी, हरीश जायसवाल, संतलाल साहू, श्री आर.के. शर्मा, सुरेश पटेल, डॉ केशव साहू, डॉ विनीता धुर्वे, धीरेन्द्र नेताम, तृप्ति साहू, सरस्वती साहू, गुपत पोयाम, डॉ पंकज वर्मा सहित प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश के हजारो स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी की ओर से संचालक स्वास्थ्य सेनाएं महोदय का आभार व्यक्त किया।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button