स्मार्ट सिनेमा अवॉर्ड 2024 समारोह 06 फरवरी को
भारत सम्मान/रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्रीज का प्रतिष्ठित स्मार्ट सिनेमा अवार्ड समारोह 2024 मंगलवार 06 फरवरी को दोपहर 2 बजे से नवा रायपुर स्थित सौभाग्यं ऑडिटोरियम,श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित होगा। जिसमे वर्ष 2023 में रिलीज छत्तीसगढ़ी सिनेमा जो अवार्ड के लिए नामांकन में शामिल हुई है उसमें से सर्वश्रेष्ठ को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
स्मार्ट सिनेमा अवार्ड के आयोजक पी एल एन लक्की और दीपक श्रीवास्तव ने बताया की यह आयोजन का लगातार 12 वर्ष है जिसमे हर साल की तरह इस साल भी छालीवुड सिनेमा के कलाकारों को सम्मानित करने के सिलसिले को सौभाग्यं ऑडिटोरियम,श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल, नया रायपुर में दोपहर से रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे साथ ही 31 कैटेगरी में अवार्ड दिया जाएगा। वर्ष 2023 में रिलीज छत्तीसगढ़ी फिल्मों को अवार्ड में शामिल किया गया है।