नाग लोक में सोना उत्खनन का विरोध पुरजोर पर
भारत सम्मान/जशपुर/गौरीशंकर भगत:-फरसाबहार उपरोक्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27/08/20 24 को ग्राम पंचायत मेंडर बाहर में आसपास के 5 ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों द्वारा ग्राम पंचायत मेंडर बाहर प्रांगण में सभा रखा गया था जिसमें लगभग 2500 की संख्या में ग्रामीण जन ने भाग लिया जिसमे वे सोना उत्खनन के विरोध कर अपनी जल जंगल जमीन की रक्षा करने का निर्णय लिया ग्राम वासियों का मुख्य उद्देश्य यह रहा की संपूर्ण सरगुजा संभाग के जशपुर जिला भी पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है ऐसे में भूमि एवं खनिकर्म विभाग द्वारा फरसाबहार विकासखंड के किसी भी ग्राम सभा की बगैर सहमति एवं बगैर अनुमति ग्राम बनगांव मेंडर बाहर एवं ग्राम भगोरा में सोना खदान आवंटित करने हेतु टेंडर आमंत्रित किया गया है जो कि सरासर गलत है गैर संवैधानिक है जिसका ग्रामवासी स्पष्टरूप से विरोध कर रहे हैं इस हेतु ग्राम वासियों ने दिनांक 16/08/2024 को मुख्यमंत्री निवास बगिया में आवेदन प्रस्तुत किया है आवेदन में उन्होंने स्पष्ट लिखा है की हम अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामवासी आपके विधानसभा क्षेत्र के निवासी आपके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की खबर मिलने से हमें बहुत आघात पहुंचा है। इस असमंजस की स्थिति में हम प्रभावित जनता आपसे सांत्वना की आशा करते हैं इसी तरह ग्राम वासियों ने राज्यपाल महोदय को भी पत्र लिखकर उक्ताशय की स्पष्ट जानकारी देने की बात कही है एवं खनन के विरोध में अनुसूचित क्षेत्र में अपने जल जंगल जमीन बचाने हेतु उचित कार्यवाही की मांग की गई है ग्राम वासियों ने उक्ताशय हेतु आवेदन जिला कलेक्ट्रेट को भी प्रस्तुत किया है एवं आवेदन के माध्यम से उन्होंने जानकारी चाही कि कौन-कौन से खसरे की जमीन इसके अंतर्गत प्रभावित हो रही है और शासकीय एवं निजी जमीनों का पूर्ण विवरण की मांग की है उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बनगांव के 102 हैकटेयर एवं ग्राम पंचायत मेंडेर बाहर और भगोरा के 3850 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हो रही है जिसका पूर्ण विवरण उन्होंने मांगा है सभी आवेदनों में ग्राम वासियों ने अगले ई निविदा टेंडर को निरस्त करने की मांग की है।