बिलासपुर संभाग

मुंगेली : पत्रकार को शिक्षक ने दे डाली राजनैतिक पहुंच व देख लेने की धमकी; कार्यवाही को लेकर पत्रकार संघ एक जुट होकर पहुंचा एसपी, कलेक्टर दफ्तर…

मुंगेली। आज स्वतंत्र भारत में पत्रकारिता को देश के चौथे स्तंभ में माना जाता है जो हमेशा देश प्रेम व जनहित की मुद्दों पर हमेशा सक्रीय रहते है जो अपने जान का परवाह किए बगैर जनहित में बड़ी बड़ी मुद्दों को उठाकर शासन प्रशासन के बिच लाते है या यू कहे की पत्रकार समाज का एक आईना होता है जो समाज के अच्छाई और बुराई को दिखाता है और अगर ऐसे में किसी को अपनी बुराई देख कर गुस्सा आता है तो वो तो अपने आप को आत्मसात ना कर पत्रकार पे ही अपनी भड़ास निकालने लग जाते है वही ऐसा ही एक मामला मुंगेली जिले के शिक्षा विभाग से जुड़ा है जहा एक शिक्षक द्वारा प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करने पर पत्रकार द्वारा खबर लगाया गया तो उक्त शिक्षक द्वारा पत्रकार को ही धमकी दे डाली जिसके बाद पत्रकार संघ एक जुट होकर पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर दफ्तर धमकी देने वाले के उपर उचित कार्यवाही के लिए पहुंचे।

आपको बता दें कि पूरा मामला दिनांक 22 अगस्त 2024 का है जिसमे मुंगेली जिले के पत्रकार को मुंगेली कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशित पत्र की जानकारी मिला जिसपे शिक्षा विभाग में सहायक कार्यक्रम समन्वय समग्र शिक्षा जिला मुंगेली के पद पर पदस्थ संजय साहू जो की उसकी मूल पद स्थापना शासकीय पुर्व माध्यमिक विद्यालय बरछा विकास खण्ड पथरिया में (एलबी) शिक्षक के पद पर है को उनके प्रशासनिक कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिला कलेक्टर राहुल देव के द्वारा कार्यवाही करते हुए उसके मूल स्थान बरछा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में यथावत जाने की आदेश पारित किया गया था जिसको महीनों बीत जाने के बाद भी संजय साहू द्वारा अमल में नहीं लाया गया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 6-8-24 को नवीन आदेश जारी कर फिर से आदेशित किया कि संजय साहू को उनके मूल स्थान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरछा पथरिया में यथावत जाए की आदेश पारित किया गया मगर उसके बाद भी संजय साहू द्वारा प्रशासनिक आदेश की अवहेलना किया अतः इसी तथ्य पत्रकार द्वारा दिनांक 22-8-24 को समाचार लेख अपने न्यूज पेपर में प्रकाशन किया गया जिसके कुछ घंटे बीतने के बाद रात्रि में करीब 10 बजकर 23 मिनट पर संजय साहू 8770102883 नंबर पर व्हाट्सएप कॉलिंग आया जिस पर पत्रकार को तुम खबर लगाए हो मेरे खिलाफ तुम्हें मैं देख लूंगा आज से तुम अपने जिन्दगी के उल्टी गिनती गिनना शुरु कर दो जहा पाऊंगा वही निपटाऊंगा तुम्हें तुम मुझे नही जानते कहकर गंदी-गंदी गाली क्लोज करने लगा वही तुमको तो मैं देख लूंगा यहा मंत्री विधायक सब मेरे है तुमको कब निपटाउंगा पता भी नहीं चलेगा कहते हुए पत्रकार को देख लेने की बात भी संजय साहू द्वारा कहा गया है जिसको लेकर पत्रकारिता जगत में भारी रोष है।

वही धमकी देने वाले शिक्षक के खिलाफ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले सभी पत्रकार एक जुट होकर उक्त शिक्षक के ऊपर कार्यवाही के लिए मुंगेली एसपी व कलेक्टर दफ्तर पहुंच कर लिखित शिकायत किया गया है जिस पर उचित कार्यवाही करने की आश्वाशन पत्रकारों को दिया गया वही आगे भी इस मुद्दे पर एक बड़ी रूपरेखा पत्रकार संघ तैयार कर सकती है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button