सरगुजा संभाग

सरगुजा में बनी फिल्म ‘सुन सजना’ रायपुर तक मचा रही धमाल

भारत सम्मान/अंबिकापुर/रायपुर। इन दिनों सरगुजा की खूबसूरत वादियों में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुन सजना’ रायपुर तक धमाल मचा रही है। 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 20 टाकीजों में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सुन सजना’ को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म की स्टोरी, गाने तथा स्थानीय कलाकारों के शानदार अभिनय को दर्शकों तथा फिल्म समीक्षकों ने सराहा है। फिल्म को लेकर फिल्म के डायरेक्टर गोपाल पांडे ने बताया कि फिल्म पूरी तरह सरगुजा में बनी है,शूटिंग,एडिटिंग,डीआई, बीजीएम सहित फिल्म से संबंधित सभी काम सरगुजा के सीआरआर क्रिएशन के स्टूडियो में हुआ है। ये सरगुजा की पहली फिल्म है जिसमें पूरा काम सरगुजा के टेक्नीशियनों ने किया है।

फिल्म में छत्तीसगढ़ व सरगुजा के कलाकार पुष्पेन्द्र सिंह, सलीम अंसारी, सरला सेन, दिनेश सिन्हा, कृष्णानंद तिवारी, संतोष दास, देवेश बेहरा,आनंद यादव, विशाल सिंह तथा गुग्गुल पांडे सहित कई अन्य कलाकारों ने कमाल का अभिनय किया है, इसीलिए दर्शकों का इतना प्यार फिल्म को मिल रहा है। दर्शकों और फिल्म प्रेमियों का रुझान देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में फिल्म “सुन सजना” एक बड़ी हिट साबित होगी।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button