सरगुजा संभाग

पीड़ित परिवार को बिना कटौती पूरा सहयोग मिले, इसलिए विधायक पहुंचे गांव-घर

हाथी हमले में मृत परिवार से मिलने पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो…

भारत सम्मान, सरगुजा – सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो आज हाथी हमले में मृत परिवार से मिलने एंरड पहुंचे, आप को बता दें कि 04 दिसंबर 2023 को युवक कलेश्वर नागवंशी आ ठिना राम (35) निवासी एरंड के ऊपर दल से बिछड़े हाथी ने हमला कर दिया था, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

शासन द्वारा मृतक परिवार को 6 लाख की सहायता राशि स्वीकृत किया गया था, जिसमें घटना के दिन ही पीड़ित परिवार को 25 हजार की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई थी और बाकी के 5 लाख 75 हजार की सहायता राशि कल 15 दिसंबर को मृतक के पत्नी के खाते में शासन द्वारा जमा कराई गई है।

विधायक रामकुमार टोप्पो ने मृत के पत्नी बच्चे व मां से मुलाकात की और सहायता राशि की उपयोग बच्चों के परवरिश में खर्च करने की सलाह दी साथ ही परिवार वालों के साथ किसी प्रकार की ठगी ना हो इसके लिए एंरड के सरपंच व ग्राम वासियों को ध्यान देने की बात कही गई।

वहीं विधायक रामकुमार टोप्पो ने वन विभाग के अधिकारी को हाथी प्रभावित क्षेत्र में वन अमल को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही जिस क्षेत्र से हाथी सरगुजा में प्रवेश करते हैं उसे क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, सीतापुर विधायक के एंरड प्रवास के दौरान सीतापुर वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Bharat Samman

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है। Disclaimer - समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/फोटो/विडियो आदि) शामिल होगी स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता/खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्यायक्षेत्र अम्बिकापुर होगा।

Related Articles

Back to top button