मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ समापन, दुर्ग के रंजीत का प्रथम स्थान पर कब्जा

भारत सम्मान, बलरामपुर – मानव सेवा एंड वेलफेयर समिति के तत्वाधान में दिन रविवार 1 दिसंबर 2024 की सुबह 2 किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जिला बलरामपुर मुख्यालय में किया गया, जहां विभिन्न जिलों से सैकड़ो युवा शामिल हुए, दौड़ में दुर्ग जिले के रंजीत पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, (ईनाम की राशि 21000 हजार रुपए) राजेश कुमार वाड्रफनगर दूसरा स्थान, (ईनाम की राशि 11000 हजार रुपए) कृष्णा राम राजपुर तीसरा स्थान, (ईनाम की राशि 5100 पाँच हजार एक सौ रुपए) चौथा स्थान रामसाय आयाम कुसमी, (ईनाम की राशि 2100 दो हजार एक सौ रुपए) पांचवा स्थान दुग्धेश्वर पैंकरा पटना-शंकरगढ़, (ईनाम की राशि 1100 एक हजार एक सौ रुपए) शेष छठवाँ से लेकर दसवाँ स्थान तक प्रशस्ति प्रमाण पत्र व शिल्ड संस्था द्वारा वितरित किया गया। अशोक यादव मितगई छठवा स्थान, नीरज राजवाड़े सूरजपुर सातवां स्थान, योगेश्वर राम सिरकोट आठवां स्थान, आकाश सिंह बलरामपुर-भनौरा नौवां स्थान तथा दसवें स्थान पर फलित चौहान ग्राम बलरामपुर-चहेवा रहे।

सुबह 7:00 बजे नवीन बस स्टैंड से दौड़ प्रारंभ होकर हाई स्कूल मैदान जाकर समाप्त हुई, दौड़ के पश्चात हाई स्कूल मैदान प्रांगण में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, आपको बता दे कि मानव सेवा एवं वेलफेयर समिति द्वारा युवाओं के स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम अमानत अली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम को संपन्न कराने समिति के पदाधिकारी में अरुणेंद्र द्विवेदी सचिव, मेवा कुशवाहा कोषाध्यक्ष तथा समिति के सदस्यों में मोहम्मद निजाम , विक्रांत मालाकार, शोएब सिद्दीकी जिला अध्यक्ष यूथ, राजा साहू, साकिब सिद्दीकी हबीबउल्ला, मोहम्मद कौशल, मोहम्मद फैज अशरफ तथा विकास गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। जहां मंच का संचालन नीतू प्रेम कुजूर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात हाई स्कूल मैदान बलरामपुर में फैलाए गए पॉलिथीन को स्वयं अध्यक्ष अमानत खान द्वारा झाड़ू लगाकर साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया, देखें कार्यक्रम की झलकियां।

कार्यक्रम समाप्ति के बाद उक्त संस्था के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा स्वक्षता को मद्देनजर रखते हुए जहाँ कार्यक्रम आयोजित हुआ समूचे क्षेत्रफल को सफाई किया गया।
