एकलव्य आवासीय विद्यालय में घटिया खाना को लेकर बच्चों ने किया बवाल
क्या देश के गृह मंत्री अमित शाह अपने वादे पर खरा उतरेंगे भ्रष्टाचारी मनोहर गुप्ता को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे…
औचक निरीक्षण में पहुंचे थे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर सिंह…
एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चोंन बताया घटिया खाना को लेकर आए दिन होते रहता है विवाद…
मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता का चलता है क्षेत्र में शासन जो माने जाते किंग जो कई सवाल उठने के बाद भी आज तक नहीं हुई कार्यवाही…
भारत सम्मान/ सुरजपुर/फिरोज खान – एकलव्य आवासीय विद्यालय ओडगी में एसडीएम सागर सिंह व सहायक आयुक्त ने अचौक निरीक्षण किया जिसमें छात्रावास में घटिया खाने को लेकर जमकर बवाल मच गया। छात्रों का कहना है कि आए दिन खाने को लेकर हॉस्टल में बवाल होते रहता है। कभी स्वादहीन खाना मिलता है, तो कभी मिलावटी। हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों का आरोप है कि भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है, सूचना के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और मामले का किया जांच।
गुणवत्ता युक्त भोजन सिर्फ कागजों में सीमित धरातल में कुछ और…
क्षेत्र में आवासीय विद्यालय में भोजन का हाल खस्ता हाल है जिसका शुद्ध लेने वाले अधिकारी कर्मचारी इन गरीब आदिवासी बच्चों के निकट तक नहीं आते हैं बात की जाए यहां के मसाला सहित अन्य सामग्री का सभी में क्वालिटी और कंपनी का नाम दर्शाया गया है लेकिन ठीक इसके विपरीत कार्य किया जा रहा है मसाला बाहर से आटा चक्की से पीस कर आ रहा है तो वही अन्य कई सामग्री गुणवत्ता विहीन देखा गया है।
बोलने पर भी गुणवत्ता में नहीं होती सुधार – विद्यार्थी…
बच्चों का यह भी कहना है कि हमारे बोलने के बाद भी खाना में कोई सुधार नहीं आता है ना ही इसको क्वालिटी फूल बनाया जाता है जबकि केंद्र सरकार से संचालित यह हॉस्टल में सभी बच्चों के ऊपर कितना खर्चा करना है यह सब निश्चित है बावजूद इसके बच्चों के हक को हनन करने में कोई कमी ही नहीं बरत रहे हैं कई बार तो बच्चों ने अपने खाने में झिल्ली रहित खाना एक्सपायरी डेट वाला बिस्कुट एक्सपायरी डेट वाला अचार भी बच्चों को दिया जाता है निर्भीक होकर यहां के अधीक्षक सभी बच्चों को बटवाते है जिससे आए दिन बच्चों का तबीयत खराब एकाएक बेहोश होना समेत अन्य कई बीमारी से बच्चे ग्रसित होते हैं जिनको आए दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आते-जाते देखा जा सकता है।
मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता का चलता है दबदबा जहा कई सवालों के बाद भी आज तक नहीं हुई कार्यवाही…
सूत्रों की माने तो मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता का यहां पर दबदबा चलता है उनके इशारे के बिना हॉस्टलों में एक पत्ता तक नहीं हिलता शायद इनका ही कृपा रहा तो एक कमीशन के चक्कर में बच्चों को भूखे ही मार दें यह घटना एक बार का नहीं बार-बार का है मामला स्टार्ट हुआ खोड़ से जहां पर एक बच्चे के सर पर कीड़ा पड़ जाता है फिर मामला आता है स्कूल में एकाएक बच्चे बेहोश हो जाते हैं फिर उनके गृह ग्राम में मामला आता है लगभग 12 बच्चों को खुजली गंदे पानी में नहाने के कारण हो जाता है और इनके कारनामे यहां भी खत्म नहीं होता है हॉस्टल में कहां पर किसको रखना है कहां किसको हटाना है इन सब में इनको महारत हासिल है सब्जी के टेंडर को लेकर के मसाला तक सब इन्हीं के ट्रेडर्स के द्वारा संचालित किया जाता है या फिर इनका कृपा जिसके सर पर हो वही कर सकता हैं सूत्रों की माने तो यह अपने सुपुत्र के नाम से ट्रेडर्स का बिल बनवाकर सामान को सप्लाई करते हैं और भारी राशि आहरण करते हैं जिससे इनका लग्जरियस लाइफ स्टाइल मेंटेन हो रहा हैं।
मंडल संयोजक बनने के लिए मोटी रकम की गई है खर्च सुत्र…
विशेष सुत्रो से जानकारी मिली है कि मंडल संयोजक बनने के लिए मोटी रकम खर्च की गई है, उसी के भरपाई लिए जम कर भ्रष्टाचार छात्रावास में मनोहर गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। उस भरपाई के चक्कर में छात्रावास के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेस के शासन में मनोहर गुप्ता कांग्रेस का खासम खास था आज भाजपा के शासन में सेटिंग से मंडल संयोजक बन गया है, सरकार किसी का भी हो चेहरे बदल जाती है लेकिन सरकार के नुमाइंदे वहीं रह जाते हैं ,जो अंदर ही अंदर दिमग की तरह सरकार को खा जाती है, पहले भी मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता के संबंध में कई खबर लगा है लेकिन किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया ऐसा प्रतीत होता है कि मंडल संयोजक से जिला प्रशासन डरती है इस बार भी खबर लगा रहे हैं देखते हैं खबर का खमीयाजा हमें किस रुप में चुकाना पढेगा,या छात्रों के भविष्य को देखते हुए मनोहर गुप्ता को मंडल संयोजक जैसे जिम्मेदार पद से हटाया जाएगा क्योंकि खबर लगाने के बाद धमकी मिलता है कि जेल जाने के लिए तैयार रहो, क्योंकि नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचारियों की सेटिंग होती है और रही सवाल पैसे की तो भारी रकम मंडल संयोजक जी भ्रष्टाचार में कमाए हैं।
एकलव्य आवासीय विद्यालय बालिका के समस्याओं से अवगत कराया गया एसडीएम को…
आज जहां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात सरकार जोरों पर कर रही है वही बेटियों के साथ भी नाइंसाफी करने में वहां पीछे नहीं है यहां बॉयज हॉस्टल की तरह गर्ल्स हॉस्टल में भी गुणवत्ता विहीन भोजन दिया जा रहा है, हास्टल में शौचालय जैसे सुविधा डेढ़ सौ बच्चियों में बस एक ही है जिसके लिए रोज सुबह कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं यहां मौजूद दूसरे शौचालय में जाने से अधीक्षक द्वारा कहा जाता है कि अगर तुम लोग इस शौचालय का उपयोग करें तो तुम्हारा शिकायत थाना में लिखवा दूंगी बच्चे एसडीएम के साथ काफी भावुक हुए एसडीएम को सभी बाद एक-एक करके बताएं जिसमें एसडीएम के द्वारा शौचालय का मरम्मत के लिए दो-तीन दिन का समय मांगा गया है और बाकी सभी व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने बोला कि इस विषय को जिला कलेक्टर को अवगत कराया जायेगा।
यहां तक की पढ़ाई के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है बच्चों का कहना है कि हम जहां सोते हैं वहां खाना भी खाते हैं और वही पढ़ते भी हैं और मैडम हमें खड़े होकर पढ़ाती है यहां मैडम की बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है जो अपना कार्य तो करना चाहती हैं लेकिन सुविधा नहीं होने के कारण भी अपने कार्य को भली भांति अंजाम दे रही है।
क्या देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने वादे पर खरा ऊतरेगे भ्रष्टाचारी मनोहर गुप्ता को उल्टा लटकाकर सिधा करेंगे…
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को सत्ता को हटाने का आम लोगों का मकसद था कि बदलाव होने पर छत्तीसगढ़ को सवारने का काम भाजपा सत्ता में आएगी तो करेगी कितु आठ माह से ऊपर का समय बीत जाने के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के शासन में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध 104 पन्नों का आरोप पत्र जारी किया था और कहा था कि जब शासन में आएंगे तो भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बातों का लोगों ने खूब सराहना किया और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया। आज की स्थिति में भाजपा की डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य दोनों में है। छात्र जो देश के भविष्य हैं उनके भविष्य को उज्जवल बनाना हम सब का कर्तव्य है लेकिन कुछ ऐसे भ्रष्टाचारी लोग हैं जो बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, खाने-पीने की सामग्री में भ्रष्टाचार कर रहे हैं ऐसे लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमीत साह जी उल्टा लटका कर सीधा करेंगे, या आपने उस वादे को जो उन्होंने 104 पन्ने के आरोप पत्र के समय जो कहा था वह जुमला साबित होगा।
अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह भैयाथान, ओड़गी क्या बोले…
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान सागर सिंह ने कहा इस मामले को लेकर मेरे द्वारा जांच किया गया जांच में पाया गया कि बच्चों के साथ नाइंसाफी हो रहा है मैं इस आवेदन को जिला कलेक्टर को भेजूंगा दोषी पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाएगा।