कोलमाइंस एम्लॉयज यूनियन का स्वर्ण जयंती

उड़ीसा/तालचेर, अनुराग आचार्य – एआईटीयुसी से संबद्ध तालचेर कोलमाइंस कर्मचारी संघ की 50वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर बलंदा एटक कार्यालय के सामने दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यकर्ता समारोह का आयोजन किया गया है. पहले दिन एक विशाल जुलूस बलंदा शिव मंदिर से निकलकर यूनियन कार्यालय पहुंचा, वहां एटक के अखिल भारतीय अध्यक्ष एवं इंडियन कोल माइंस वाकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

सीमा मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए रमेंद्र कुमार ने कोयला खदानों के निजीकरण की प्रक्रिया को रोकने, श्रमिकों को न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और काले श्रम कानून को वापस लेने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी. तालचेर कोल माइंस के अध्यक्ष अनित चक्रवर्ती, एआईयूटीसी के राज्य अध्यक्ष अशोक दास, महासंपादक विजय जेना, राज्य नेता जयंत दास, झारखंड राज्य एटक के महासंपादक अशोक जैकब, डब्ल्यूसीएल कोल माइंस के महासंपादक श्रीनाथ चेदुरी, जिला अध्यक्ष पुष्पांजलि साहू ने मुख्य भाषण दिया। अध्यक्षता तालचेर कोल माइंस के जनरल एडिटर एसके शर्मा ने की, जबकि मंच संचालन बंदवन लेंका ने किया. सम्मेलन के दूसरे दिन रमेंद्र कुमार ने भारत के विकास में एटक का योगदान विषय पर बैठक को संबोधित किया।

