छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य चुने गए शुभम, भारी मतों से हुए विजयी
शुभम सरगुजा का नाम रौशन कर रहे न्यायधानी में…
बिलासपुर, भारत सम्मान – दिनांक 31.10.2023 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 2023-25 के लिए हुये चुनाव के परिणाम घोषित हुए जिसमें अंबिकापुर निवासी अधिवक्ता शुभम वर्मा 359 मत प्राप्त कर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुने गये इस पद पर चुनाव के लिए कुल 19 उम्मीदवार शामिल थे।
शुभम वर्मा की स्कूली शिक्षा होलीक्रास कान्वेंट अंबिकापुर से पूरी करने के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से बीए एलएलबी और एमिटी विश्वविद्यालय नोयडा से एलएलएम की पढ़ाई पूरी कर वर्ष 2018 से ज़िला न्यायालय सरगुजा एवं हाईकोर्ट बिलासपुर में अपनी प्रेक्टीस कर रहे हैं।
वो पूर्व में जिला अधिवक्ता संघ सरगुजा में भी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। शहर और क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन जैसे महत्वपूर्ण संगठन में नगर के युवा अधिवक्ता को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा मिला है। शुभम के परिजन नरेन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सेवानिवृत्त) और माधवी वर्मा, आकाशवाणी अंबिकापुर ने अपने पुत्र की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुये ख़ुशी ज़ाहिर की है।