मध्यप्रदेश सम्मान

स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ समापन ; स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया…

भारत सम्मान न्यूज़। इन्द्रपाल यादव अनूपपुर ब्यूरो/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का समापन 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर संपन्न हुआ । इस अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उपयंत्री की देखरेख में कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों नगर के बच्चो,  छात्र/छात्राओं, सफाई मित्रो द्वारा परिषद प्रांगण से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी, जो रैली क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पहाड़ी बाबा(धार्मिक स्थल) पहुंचकर ग्राउण्ड एवं परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया व महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों को लोगो तक पहुंचाया गया । स्वच्छता ही सेवा अभियान के 15 दिवस मे नगर परिषद डूमरकछार द्वारा निकाय अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता रैली, पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम, कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूकता,नुक्कड़ सभा, स्वच्छता पर केंद्रित कार्यशाला, विशेष सफाई अभियान ब्लैक स्पॉट एवं येलो स्पॉट को चिन्हांकित कर उसकी सफाई एवं सौंदर्यीकरण तथा अभियान के दौरान लोगो को स्वच्छता अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया गया।

विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम एवं कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल मे 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना अंतर्गत 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण परिषद के सभागार मे निकाय अध्यक्ष, सभापति,पार्षदगणों तथा वरिष्ठजनो के उपस्थिति मे देखा व सुना गया ।

स्वच्छता के क्षेत्र मे विशेष योगदान देने वालो को किया गया सम्मानित : निकाय अंतर्गत लगातार 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोगो के बीच साफ-सफाई, जागरूकता रैली, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई थी,जिसमे सफाई-मित्र,स्कूल के बच्चो ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था,जिन्हे निकाय द्वारा सम्मान पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया ।
सम्मान पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मे मुस्कान मेहता, अनुष्का शर्मा, प्रियंका अगरिया, सोनी यादव,सोनल यादव, शिवानी जायसवाल, रूचि साह, समी शर्मा, शुभम कुमार गुप्ता, किशन चन्द्र साह, आदित्य मौर्य, अक्षय कुमार सिंह, संत सिंह पाव, मोहित यादव, अनुराग चौहान, पूरन सिंह पाव, पवन अगरिया, सुमन जायसवाल, किरन रवि, नन्दनी ठाकुर, सुमन अगरिया, नाजनीन, सपना बंसल, महेन्द्र सिंह पाव, सोनू सिंह, प्रथम खरारे, विशाल गुप्ता, कार्तिक पनिका, श्वेता साह, गुंजा रवि, सरगम दाहिया, नेहा विश्वकर्मा, तमन्ना महरा, चंचल यादव, पार्वती प्रजापति, पवन देव यादव, निखिल केवट, किशन त्रिपाठी, कन्हैया त्रिपाठी, आशिष सिंह पाव, वीरा दीवान, सुहानी केशरी, ईशानी केशरी, प्रतिमा जायसवाल, सफाई मित्र सूरज खरारे, छिद्दू, प्रकाश सनकत, चंदन,राजेंद्र सरवारी,मुरली, राजन,शनि सूरज बहोत, कमलेश,सुनील,विकास,भीम, मनीष,रमेश, रेखा, राजश्री, शकुन, नेहा, मीना, सोनम, मीना डागौर,विनोद डागौर व अन्य परिषद के कर्मचारियों को सम्मानित कर निकाय द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।

इस अवसर सभापति जीतेंद्र चौहान,रवि सिंह,रंजीत कुमार वर्मा, पार्षदगण राकेश दीवान, विजेन्द्र देवांगन, संधान ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. राकेश रंजन शुक्ला, पार्षद पति राजेन्द्र महरा, विजय सिंह, परिषद के कर्मचारी सत्येन्द्र चौहान, हरीश सिंह, तीरथ पनिका, गौरव महाता, विशाल महतो, एजाज अहमद, त्रिलोकीनाथ राय, अनुरध्द प्रसाद दाहिया, सत्यनारायण सोनी, पंकज चतुर्वेदी, प्रवीण शर्मा, विजय यादव, उत्तम कोल,विक्रम सिंह, प्रशांत केशरवानी, अजय राम, विपिन दूबे, संधान ट्रस्ट के जयप्रकाश रवि, सुरेश यादव,नगर के गणमान्य नागरिक अशोक वर्मा,शीतला प्रसाद गुप्ता, संजीत दूबे, अरूण चौहान, मिलन पाण्डेय, अमित झारिया, समेत अन्य जनप्रतिनिधियो, विद्यार्थियों, नागरिकगणो ने जन-भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Bharat Samman

Bharat Samman

Bharat Samman is a news group where you can find latest and trending news of Chhattisgarh and India. We also provide Bharat Samman daily e-newspaper where you can view, read and download our newspaper. भारत सम्मान एक समाचार समूह है जहाँ आप छत्तीसगढ़ और भारत की नवीनतम और ट्रेंडिंग खबरें पा सकते हैं। हम भारत सम्मान दैनिक ई-समाचार पत्र भी उपलब्ध कराते हैं जहाँ आप हमारे समाचार पत्र को देख, पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं। Website - www.bharatsamman.com Facebook Page - https://www.facebook.com/bharatsammannews?mibextid=ZbWKwL You tube channel - https://youtube.com/@bharatsammannews?si=gk8TPPO-BMVe2pAx Contact Nomber - 09424262547 , 09303890212 Email - [email protected] भारत सम्मान, हो जाओ सावधान...

Related Articles

Back to top button