मध्यप्रदेश सम्मान

सीएम राइज स्कूल पचखुरा के निगवानी में बनाए जाने को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण; सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन…

भारत समाज न्यूज़ इन्द्रपाल यादव अनूपपुर : शिक्षा सबका संवैधानिक अधिकार है जो भारत देश के प्रत्येक नागरिक की मूलभूत अधिकारों में सम्मिलित है जिसका उद्देश्य सभी को शिक्षा देना है ।शिक्षा से ही समाज का विकास और देश की तरक्की संभव है जिसको लेकर आजादी से लेकर अब तक सरकार चाहे किसी भी दल की रही हो शिक्षा के लिए पर्याप्त बजट और उसके विकास के लिए पर्याप्त प्रचार प्रसार करती रही हैं ।शिक्षा से किसी की सामाजिक से लेकर आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है क्योंकि अगर शिक्षा है तो शिक्षा के सहारे तरक्की की बुलंदियों को छुआ जा सकता है आजादी से पूर्व भारत की साक्षरता दर बहुत ही कम थी जिसको पूर्ववर्ती सरकारों ने बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।

वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरता ही जा रहा है ।ग्रामीण स्कूलों की हालत बद से बद्तर होती जा रही है जिसकी सुध लेने के लिए किसी के पास समय नहीं है ।ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ो विद्यालय ऐसे हैं जहां पर्याप्त शिक्षक नहीं है जिसकी वजह से विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है शहरों में तो हालत कुछ हद तक ठीक भी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का हाल बेहाल है शिक्षा सब तक पहुंचे इसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अथक प्रयास किया जाता है ।

मध्य प्रदेश में भी सीएम राइज स्कूल खोलने का उद्देश्य गरीब तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराना था लेकिन इस पर भी सरकार के ही लोगों की नजर पड़ती दिख रही है शहरों में तो बच्चे प्राइवेट स्कूलों में भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी स्कूल न होने की वजह से लोगों को उन्नत शिक्षा नहीं मिल पाती है जिसको देखते हुए सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं ।

पचखूरा में बनने वाली सीएम राइज स्कूल के निगवानी में बनने की खबर से अक्रोशित हुए ग्रामीण : मध्य प्रदेश शासन की सीएम राइज स्कूल जो की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाई जा रही है ।अनूपपुर जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत पचखूरा में सीएम राइज स्कूल बनने का तय हुआ था। जिसका पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शिलान्यास भी किया गया था फिर ऐसा क्या हुआ की स्थान बदलना पड़ रहा है और वहां से हटकर निगवानी में बनाने की बात की जा रही है। जिसकी खबर लगते ही पचखुरा तथा आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए ग्रामीणों का कहना है कि अगर पचखुरा में सीएम राइज स्कूल का निर्माण होता तो आसपास के गरीब ग्रामीण बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाते क्योंकि हर कोई शहर में जाकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम नहीं है कुछ दिन पूर्व तक सीएम राइज स्कूल के लिए चयनित भूमि पर समतलीकरण का कार्य किया जा चुका था लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ एवं कुछ दिन पूर्व खबर मिली की यह स्कूल अब निगवानी में बनना है जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो चुके हैं

अक्रोशित ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन : जैसे ही लोगों को किसी माध्यम से जानकारी हुई की पचखुरा में बनने वाली सीएम राइज स्कूल अब पचखुरा में न बनकर निगवानी में बनाई जाएगी तो पचखुरा एवं आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और इसका विरोध करना शुरू कर दिया इतना ही नहीं आसपास कई गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है की सीएम राइज स्कूल अपने पूर्व स्थान पचखुरा में ही बनाई जाए।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button