विधानसभा में गूंजा डिजिटल मीडिया का मुद्दा, विज्ञापन वितरण में असमानता पर विधायक भावना बोहरा ने उठाई आवाज

“मिडिया सम्मान परिवार” ने जताया आभार
रायपुर/छत्तीसगढ़, विधानसभा के हालिया सत्र में कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने वेब न्यूज पोर्टल, यूट्यूब चैनल संचालकों एवं संपादकों के हक में दमदार आवाज उठाई। उन्होंने विधानसभा में यह मुद्दा रखा कि सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों का बड़ा हिस्सा सिर्फ कुछ चुनिंदा संस्थानों को दिया जा रहा है, जबकि डिजिटल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है।
विधायक भावना बोहरा ने सरकार से सवाल किया कि जब डिजिटल मीडिया की पहुंच और प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, तो उसे सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से क्यों वंचित रखा जा रहा है? उन्होंने इस असमानता को खत्म कर सभी वेब न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनलों को समान अवसर देने की मांग की।
RTI से खुलासा: पूर्ववर्ती सरकार में अपनों को ही बांटे गए करोड़ों के विज्ञापन
इस मुद्दे पर “मिडिया सम्मान परिवार” ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी प्राप्त कर खुलासा किया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सरकारी विज्ञापनों और प्रचार माध्यमों पर बड़ी मात्रा में राशि खर्च की गई, लेकिन इसका लाभ कुछ ही संस्थानों को मिला। दुर्भाग्यवश, यही प्रवृत्ति वर्तमान सरकार में भी जारी रही, जिसके खिलाफ डिजिटल मीडिया से जुड़े संगठनों ने आवाज उठाई।
बजट में हुआ कटौती, विधायक बोहरा की पहल रंग लाई
इस महत्वपूर्ण विषय को विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इसका सकारात्मक परिणाम यह रहा कि बजट सत्र 2024-25 में इस मद में खर्च को नियंत्रित किया गया, जिससे भविष्य में डिजिटल मीडिया के साथ न्याय होने की उम्मीद जगी है।
“मिडिया सम्मान परिवार” ने जताया आभार

विधायक भावना बोहरा की इस पहल से वेब न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनल संचालकों में उत्साह है। “मिडिया सम्मान परिवार” ने उन्हें “उत्कृष्ट विधायक” के रूप में सम्मानित करने की घोषणा की और इस मुद्दे को उठाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
“मिडिया सम्मान परिवार” की ओर से जारी बयान में कहा गया
“विधायक भावना बोहरा ने डिजिटल मीडिया के हक में जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। इससे वेब न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनलों को न्याय की उम्मीद जगी है। हम उनके इस प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।”
डिजिटल मीडिया को मिलेगा हक?
विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार डिजिटल मीडिया को सरकारी विज्ञापन नीति में उचित स्थान देने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है। फिलहाल, विधायक भावना बोहरा की इस पहल ने डिजिटल मीडिया संचालकों के लिए एक नई आशा जगा दी है।